लखनऊःशनिवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मध्य जोन की अध्यक्ष ममता चौधरी (Congress leader Mamta Chaudhary on Crime Against Women) ने कहा कि देश में लगातार महिलाओं के साथ हो रही वारदातों को रोकने में केंद्र और उत्तर प्रदेश की सरकार लगातार विफल साबित हुई है. जिस तरह से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बच्ची पर तेजाब फेंका गया.
रीवा में जिस तरह से दो महिलाओं को जिंदा मिट्टी में गाड़ दिया. यह देश में महिलाओं के साथ हो रहे अपराध की स्थिति को बयां करता है. ऐसे मामलों को रोकने के लिए सरकार को फास्टट्रैक कोर्ट का गठन कर अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलवानी चाहिए.
महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़े:ममता चौधरी ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों को रोकने में मोदी सरकार नाकाम साबित हुई है. जिस तरह से महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है, उसका सबसे पहला असर महिलाओं को पड़ता है. महिलाओं को घर चलाने में दिक्कत हो रही है. लखनऊ में छात्र के साथ हुए एसिड की घटना और रीवा की घटना यह बताती है कि देश में महिलाओं की सुरक्षा की क्या स्थिति है.