बरेली:बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के द्वारा 160 किलोमीटर की पदयात्रा शुरू की जा रही है. यात्रा शुरू होने से पहले बरेली के मौलाना उसे पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं. बरेली में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि हमें आशंका है कि धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा नफरत भरी यात्रा होगी.
जानकारी देते मौलाना शहाबुद्दीन रजवी (Video Credit- ETV Bharat) ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री की 160 किलोमीटर की जो पदयात्रा है, कहीं ऐसा न हो कि उस यात्रा के दौरान दंगा-फसाद हो जाए. मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री हमेशा मुसलमानों के खिलाफ बोलते हैं और धमकी देते हैं.
कहा कि देश को हिंदू राष्ट्र बनाने का ऐलान करते रहे और उन्होंने अपने धाम में मुसलमान को हिंदू बनाया है, यह तादाद लगभग 100 से ज्यादा है.कहा कि कई मौके पर उन्होंने मुसलमान को धमकी भी दी है और उनकी जो शख्सियत है वह विवादित शख्सियत है इसलिए उनकी यात्रा पर हमें शक है कहीं सांप्रदायिक रुख ना अपना ले.
उन्होंने कहा कि हमारा देश न कभी मुस्लिम राष्ट्र हो सकता है और न ही कभी हिंदू राष्ट्र हो सकता है, इसलिए मैं सरकार से मांग करता हूं कि जहां-जहां जिन-जिन इलाकों से उनकी यात्रा गुजरे, उस पर पहले से चॉक चौबंद रहना चाहिए और उससे ज्यादा बेहतर होगा कि उनकी यात्रा पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए.
यह भी पढ़ें :यूपी में कोहरे का कहर; नैनीताल हाईवे पर एक के बाद एक भिड़े 12 वाहन, एक-दूसरे पर चढ़ीं गाड़ियां, 25 घायल