देहरादूनःउत्तराखंड में प्रस्तावित 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारी को लेकर खेल मंत्री रेखा आर्य ने बुधवार को विभागीय अधिकारियों के साथ महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में बैठक की. बैठक के दौरान खेल मंत्री ने आगामी राष्ट्रीय खेलों और खेल विभाग की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी विभागीय अधिकारियों से ली. साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया कि राष्ट्रीय खेलों की औपचारिक घोषणाओं की तिथि समेत सभी तैयारियों को तय समय पर पूरा कर लें.
वहीं, खेल मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि, राष्ट्रीय खेलों के लिए जो इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया है और जो बाकी बचे हुए काम किए जा रहे हैं, उसको तय समय के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही अधिकारियों को इस बाबत भी निर्देश दिया गया है कि भारतीय ओलंपिक संघ के पदाधिकारी के साथ बातचीत कर राष्ट्रीय खेलों की तिथियों का औपचारिक घोषणा की जाए. अधिकारियों को आउट ऑफ टर्न जॉब और चार फीसदी खेल कोटा को रोस्टर में निकालने के साथ ही अभी तक अधियाचन में भेजे जाने की कार्रवाई को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं.