देहरादून:उत्तराखंड सरकार आगामी वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट को लेकर विधानसभा बजट सत्र आहूत करने जा रही है. हालांकि, अभी तिथियों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि 26 फरवरी से देहरादून में बजट सत्र आहूत हो सकता है. विधानसभा सत्र की तिथियों का ऐलान होने से पहले ही गैरसैंण में विधानसभा सत्र आहूत करने की चर्चाएं भी चल रही है. जिसको देखते हुए तमाम विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र भेजना शुरू कर दिया है कि बजट सत्र गैरसैंण में न कराकर देहरादून में कराया जाए.
संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की मानें तो सत्ता पक्ष और विपक्ष के कई विधायकों ने गैरसैंण में ठंड का हवाला दिया है. जिसमें कहा गया है कि गैरसैंण में बहुत ज्यादा ठंड है. जिसके चलते सुरक्षा में लगे जवानों के साथ ही अन्य लोगों के लिए पर्याप्त व्यवस्था न होने के चलते इन लोगों को काफी दिक्कतें होती हैं. ऐसे में आगामी विधानसभा बजट सत्र को देहरादून स्थित विधानसभा में आहूत किया गया जाए.
क्या बोले संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल?वहीं, विधानसभा बजट सत्र के सवाल पर संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि आगामी वित्तीय वर्ष के लिए बजट सत्र जल्द आहूत होने वाली है. ऐसे में सरकार की इच्छा है कि गैरसैंण में बजट सत्र आहूत किया जाए, लेकिन कुछ विधायकों ने पत्र दिया है कि आगामी बजट सत्र गैरसैंण की जगह देहरादून में किया जाए. सामान्य रूप से अगर गैरसैंण में सत्र होती है तो वहां ठंड होगी, लेकिन ठंड में भी सरकार ने गैरसैंण में बजट सत्र आहूत किया है.