जयपुर:युवा बेरोजगारों के लिए इस बार राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड से खुशखबरी आई है. बोर्ड की ओर से राजस्थान राज्य सहकारी क्रय-विक्रय संघ राजफैड में 49 और राजस्थान राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड अपेक्स बैंक और जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों में 449 पदों को भर्ती परीक्षाओं के जरिए भरा जाएगा.
प्रदेश में लंबे इंतजार के बाद सहकारी बैंकों (CCB), अपेक्स बैंक सहित राजफैड में भर्ती होने जा रही हैं. राजस्थान सहकारी भारती बोर्ड के सदस्य सचिव रणजीत सिंह चूंडावत ने बताया कि बोर्ड अगले मार्च महीने के अंतिम सप्ताह और अप्रैल महीने के पहले सप्ताह में प्रदेश के विभिन्न जिलों के केंद्रीय सहकारी बैंकों, राजस्थान राज्य सहकारी बैंक सहित राजस्थान राज्य सहकारी क्रय-विक्रय सहकारी संघ में प्रबंधक से लेकर अकाउंटेंट तक के अधिसूचित पदों को भरने के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी.
पढ़ें :JOBS : युवा बेरोजगारों का इंतजार खत्म, बोर्ड ने पटवारी पद पर निकाली बंपर भर्ती - GOVERNMENT JOBS IN RAJASTHAN
इन भर्ती परीक्षाओं के माध्यम से राजस्थान राज्य सहकारी क्रय-विक्रय संघ में 49 और राजस्थान राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड और जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों में 449 पदों को भरा जाएगा. उन्होंने बताया कि राजफैड में जूनियर असिस्टेंट, अकाउंट्स ऑफिसर एनिमल न्यट्रिशन ऑफिसर, प्रोग्रामर, असिस्टेंट मैनेजर (क्वालिटी कंट्रोल) और ऑपरेटर (कैटल फीड) के पदों पर भर्ती के लिए 26 मार्च को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. जबकि, जूनियर अकाउंटेंट, असिस्टेंट मैनेजर (जनरल), इन्फोर्मेटिक असिस्टेंट और फिटर के पदों के लिए 27 मार्च, 2025 को परीक्षा आयोजित की जाएगी.
इसी तरह अपेक्स बैंक और विभिन्न जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों में बैंकिंग असिस्टेंट पद के लिए 1 अप्रैल को, मैनेजर पद के लिए 5 अप्रेल और सीनियर मैनेजर-कम्प्यूटर प्रोग्रामर पद के लिए 13 अप्रेल, 2025 को भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा से जुड़ी अन्य सूचनाएं और अपडेट्स राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर लगातार अपलोड की जा रही है.