रांचीः झारखंड के सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों को तेजी से भरने की कवायद राज्य सरकार ने शुरू कर दी है. सरकार का कामकाज लगातार दूसरी बार संभालने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्राथमिकता सूची में रोजगार को रखा है. जिसके तहत पिछले दिनों अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है.
इसके तहत 15 जनवरी तक राज्य में करीब 40 हजार भर्तियां होंगी. जिन पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी उनमें सर्वाधिक पद शिक्षकों के हैं जो जेएसएससी द्वारा सुप्रीम कोर्ट का फैसला आते ही भरा जाएगा. राज्य सरकार ने इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगाए गए स्टे को हटाने का आग्रह किया है. इसके अलावा विवादों में रहा सीजीएल परीक्षा का भी रिजल्ट जल्द जारी होगा.
जेपीएससी के द्वारा 11वीं से 13वीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट भी जारी करने की तैयारी की गई है. इतना ही नहीं समयबद्ध परीक्षा आयोजित करने के उद्देश्य से 2025 में होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर जेपीएससी और जेएसएससी के द्वारा इस महीने के अंत तक परीक्षा कैलेंडर जारी किया जाएगा. सरकार का निर्देश मिलने के बाद जेपीएससी और जेएसएससी इन दिनों परीक्षा कैलेंडर तैयार करने में जुट गया है.
लंबित परीक्षाएं जल्द लेने का निर्देश