उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रदेश के इन पहाड़ी नगरों को नगर निगम बनाने की कवायद तेज, विरोध करने पर बीजेपी हमलावर - Uttarakhand Nagar Palika upgrade - UTTARAKHAND NAGAR PALIKA UPGRADE

Pithoragarh And Almora Municipality Upgrade अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ नगर पालिका को नगर निगम बनाने के लिए सरकार ने कदमताल शुरू कर दी है. लेकिन कुछ लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं. इस सबके बीच शहरी विकास मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि नगर निगम बनने से विकास को गति मिलेगी और लोगों को फायदा होगा.

Urban Development Minister Premchand Aggarwal
शहरी विकास मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल (Photo-Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 9, 2024, 7:39 AM IST

नगर पंचायतों को नगर निगम बनाने की कवायद (Video-ETV Bharat)

देहरादून:अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ नगर पालिकाओं को उच्चीकृत कर नगर निगम बनाये जाने पर उत्तराखंड सरकार विचार कर रही है. वहीं इस बीच अल्मोड़ा में सीमा विस्तार को लेकर लोगों में विरोध देखने को मिल रहा हैं. जिस पर शहरी विकास मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल का कहना हैं कि लोगों में कुछ भ्रम फैलाया जा रहा है.

नगर निगम बनाने पर सरकार कर रही विचार:कुमाऊं मंडल के अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ नगर पालिका को उच्चीकृत कर नगर निगम करने पर राज्य सरकार विचार कर रही है. इसी तरह गढ़वाल मंडल के डोईवाला नगर पालिका को तृतीय श्रेणी से उच्चीकृत कर प्रथम श्रेणी में करने का विचार किया जा रहा है. यदि ऐसा हुआ तो इन क्षेत्रों का विकास तो होगा ही साथ में अच्छी सुविधाएं भी प्राप्त होंगी. शहरी विकास मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि समय-समय पर नगर निकायों का उच्चीकरण किया जाता है. ऐसे में हमारी सरकार अल्मोड़ा नगर पालिका को उच्चीकृत कर नगर निगम और पिथौरागढ़ नगर पालिका को उच्चीकृत कर नगर निगम में करने पर विचार कर रही है.

लोगों को मिलेंगी सुविधाएं:शहरी विकास मंत्री ने बताया कि देहरादून जनपद के डोईवाला की तृतीय श्रेणी की नगर पालिका को उच्चीकृत कर प्रथम श्रेणी में करने पर विचार किया जा रहा है उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा में कुछ लोग नगर निगम बनाने को लेकर सीमा विस्तार जैसी भ्रांतियां फैला रहे हैं, जो गलत है. उन्होंने आगे कहा कि सिर्फ नगर पालिकाओं का उच्चीकरण पर विचार कर नगर निगम बनाया जायेगा. इसमें सीमा विस्तार नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि उच्चीकरण होने से निकायों का विकास होगा और साथ ही लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी.

पढ़ें-पालिका को नगर निगम बनाने पर कांग्रेस ने सरकार को दिखाए तेवर, बताया राजनीति से प्रेरित

ABOUT THE AUTHOR

...view details