उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कॉलेजों में दाखिला लेने से चूके छात्रों को मिला मौका, 11 सितंबर से ले सकेंगे ऑनलाइन एडमिशन, जानें पूरी प्रक्रिया - Admission in Uttakhand Colleges

Admission in Uttakhand Colleges उत्तराखंड में उच्च शिक्षण संस्थानों में दाखिला लेने से चूके युवाओं को सरकार ने मौका दिया है. 11 सितंबर से छात्र-छात्राएं ऑनलाइन ए़डमिशन ले सकेंगे.

Admission in Uttakhand Colleges
कॉलेजों में दाखिला लेने चूके छात्रों को मिला मौका (PHOTO-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 10, 2024, 7:39 PM IST

Updated : Sep 10, 2024, 10:57 PM IST

देहरादूनः उच्च शिक्षा विभाग के तहत राजकीय विश्वविद्यालयों, संबद्ध निजी और सरकारी महाविद्यालयों में एडमिशन लेने से चूक गए छात्र-छात्राओं को सरकार ने एक और मौका दिया है. मौके के तहत 11 सितंबर से 13 सितंबर तक समर्थ पोर्टल के जरिए छात्र-छात्राएं ऑनलाइन एडमिशन ले सकते हैं.

दरअसल, विद्यालय और महाविद्यालय में स्नातक की पढ़ाई के लिए 25 जून से 9 जुलाई तक एडमिशन लेने की तिथि रखी गई थी. साथ ही पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए 15 जुलाई तक एडमिशन लेने की तिथि रखी थी. लेकिन इस दौरान तमाम छात्र-छात्राएं एडमिशन नहीं ले पाए, जिससे चलते उत्तराखंड सरकार ने एक बार फिर से एडमिशन लेने से चुके छात्र-छात्राओं को एडमिशन लेने का मौका दिया है. 11 सितंबर से 14 सितंबर तक समर्थ पोर्टल खोला जाएगा. लिहाजा 11 सितंबर से 13 सितंबर तक छात्र-छात्राएं ऑनलाइन एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, एडमिशन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 14 सितंबर तक रखी गई है.

73 हजार से ज्यादा बच्चों ने लिया प्रवेश: वहीं, उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि उच्च शिक्षण संस्थानों में एडमिशन लेने से कोई भी छात्र वंचित न रह जाए, इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग ने एक बार फिर समर्थ पोर्टल खोलने का निर्णय लिया है. राज्य के कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल, श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय टिहरी और सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा से एफिलेटेड संस्थानों में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के प्रथम सेमेस्टर के एडमिशन के लिए 1 लाख 22 हजार 458 छात्र-छात्राएं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. साथ ही अभी तक 73 हजार 637 बच्चों ने प्रवेश ले लिया है.

इन विवि में छात्र-छात्राओं ने लिया एडमिशन: इनमें से 94 हजार 567 युवाओं ने स्नातक और 27 हजार 891 युवाओं ने पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. जबकि स्नातक स्तर पर 60 हजार 862 और पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए 12 हजार 775 छात्र-छात्राएं एडमिशन ले चुके हैं. कुमाऊं विश्वविद्यालय में स्नातक के प्रथम सेमेस्टर के लिए 21 हजार 722, श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में 27 हजार 925 और सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में 11 हजार 215 छात्र-छात्राओं ने एडमिशन लिया है. इसी क्रम में पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए कुमाऊं विश्वविद्यालय में 4695, श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में 5389 और सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में 2691 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिया.

ये भी पढ़ेंःमहाविद्यालयों के 195 प्राध्यापकों को किया गया इधर-उधर, एक हफ्ते में नहीं ली तैनाती तो होगी कार्रवाई

Last Updated : Sep 10, 2024, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details