पौड़ी: राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय बनास पैठाणी में पांच प्रोफेशनल (व्यावसायिक) कोर्स के संचालन को शासन से स्वीकृति मिल गई है. यह कोर्स नए शिक्षा सत्र 2024-25 में जुलाई माह में शुरू हो जायेंगे. श्रीदेव सुमन विवि की ओर से मान्यता मिलने के बाद जल्द इस शैक्षणिक सत्र से ये कोर्स संचालित हो सकेंगे.
विदित हो कि राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय बनास पैठाणी दूरस्थ क्षेत्र में बनाया गया व्यवसायिक महाविद्यालय है. यहां इस विद्यालय के खुलने से आसपास के ग्रामीण इलाकों के छात्र अब यहां व्यावसायिक अध्धयन कर सकेंगे. इससे पूर्व छात्रों को 100 किमी से दूर देहरादून, श्रीनगर या फिर ऋषिकेश के किसी कॉलेज का रुख करना पड़ता था.
राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय बनास पैठाणी में शिक्षा सत्र 2021-22 से बीएससी के जेडबीसी, पीसीएम और कंप्यूटर साइंस पाठ्यक्रम का संचालन हो रहा है. वर्तमान में महाविद्यालय में 88 छात्र-छात्राएं बीएससी में हैं और बालक-बालिका के छात्रावास भी तैयार हो गए हैं, जिनमें 40-40 छात्रों के ठहरने की सुविधा है.