राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रदेश के सरकारी कॉलेज हुए 'राममय', मनाया गया श्री राम अंतरिक्ष वेधशाला उत्सव - Shri Ram Space Observatory Utsav

शनिवार को प्रदेश के कई सरकारी कॉलेज में श्री राम अंतरिक्ष वेधशाला उत्सव आयोजित किया गया, जिसके तहत भगवान श्री राम और माता सीता की झांकी सजा कर पूजा-अर्चना की गई.

श्री राम अंतरिक्ष वेधशाला उत्सव
श्री राम अंतरिक्ष वेधशाला उत्सव

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 10, 2024, 9:48 PM IST

जयपुर. 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के बाद शनिवार को राजस्थान के सरकारी कॉलेज में भी राममय वातावरण देखने को मिला. दरअसल, भारत अंतरिक्ष सप्ताह की ओर से श्री राम प्राण प्रतिष्ठा की उपलक्ष्य में 9 और 10 फरवरी को श्री राम अंतरिक्ष वेधशाला उत्सव आयोजित करने को लेकर योजना बनाई गई थी, जिसके तहत वेशभूषा कार्यक्रम आयोजित कर श्री राम प्राण प्रतिष्ठा पूजन, मां सीता की ओर से वाटिका का वृक्षारोपण, भगवान हनुमान के किरदार में संजीवनी पर्वत लाने और भगवान श्री राम के किरदार में श्रेष्ठ गुणों का सम्मान करने जैसे विषयों का सजीव चित्रण किया गया.

श्री राम अंतरिक्ष वेधशाला उत्सव के तहत ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित कर श्री राम प्राण प्रतिष्ठा पूजन, मां सीता की ओर से पौधे सींचते हुए, श्री राम धनुष तोड़ते हुए, श्री राम लक्ष्मण माता सीता के वन भ्रमण और हनुमान जी के साथ वानर सेना की ओर से रामसेतु पुल बनाने की ड्राइंग तैयार कर इसे इंडिया स्पेस वीक की ऑफिशल वेबसाइट पर अपलोड करने का आग्रह किया गया.

पढ़ें: स्कूलों में ड्रेस कोड पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर सख्त, बोले- आदेश ना मानने वालों पर होगा सख्त एक्शन

22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में हुए प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर भारत अंतरिक्ष सप्ताह (india space week) की ओर से श्री राम अंतरिक्ष वेधशाला उत्सव आयोजित करने की योजना बनाई गई. इसे लेकर राजस्थान कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय ने सभी सरकारी कॉलेजों को आदेश जारी किए. इसी आदेशों की पालना में शनिवार को प्रदेश के कई सरकारी कॉलेज में श्री राम अंतरिक्ष वेधशाला उत्सव आयोजित किया गया, जिसके तहत भगवान श्री राम और माता सीता की झांकी सजा कर पूजा-अर्चना की गई. कहीं छात्रों ने उनका स्वरूप धारण कर पौधरोपण किया तो कहीं पोस्टर-ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित की गई.

श्री राम अंतरिक्ष वेधशाला उत्सव: भारत अंतरिक्ष सप्ताह के आह्वान पर राजस्थान कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय की ओर से भी इस संबंध में सभी सरकारी स्कूलों के प्राचार्य को आदेश जारी किए गए थे. इस पर प्रदेश के कई सरकारी कॉलेज में शनिवार को राममय वातावरण देखने को मिला. राजधानी जयपुर के श्री राधा गोविन्द राजकीय महाविद्यालय में श्री राम अंतरिक्ष वेधशाला उत्सव आयोजित करते हुए वेशभूषा और पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई. प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने श्रीराम भक्त के रूप में श्री राम प्राण प्रतिष्ठा का पूजन किया. बीए फर्स्ट ईयर की छात्रा ने माता सीता के रूप में वाटिका में पौधरोपण किया. इस दौरान छात्रों ने ड्राइंग और पेंटिंग करते हुए रचनात्मक पोस्टर भी बनाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details