करौली. सूबे की नई भजनलाल सरकार के दिशा-निर्देशों का असर लगातार देखने को मिल रहा है. अधिकारी समय पर दफ्तरों में पहुंचने लगे हैं तो दूसरी तरफ शनिवार को छुट्टी के दिन भी जलदाय विभाग के सारे कार्यालय खुले रहे और कार्यालयों में कर्मचारियों ने साफ-सफाई का अभियान चलाकर दफ्तरों की तस्वीर बदल दी.
दरअसल, जलदाय के शासन सचिव समित शर्मा के आदेश के बाद शनिवार को जिलेभर के सभी जलदाय कार्यालय खुले रहे और साफ-सफाई का अभियान चलाया गया. जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता परशुराम ने बताया कि आज कार्यालयों में सामूहिक रूप से सभी कार्मिक ने अपने-अपने दफ्तरों मे सफाई की. कार्मिकों ने दफ्तरों के सारे सामान को बाहर निकाल कर, हाथ में झाडू लेकर ऑफिस में झाडू लगाने के साथ धुलाई करते नजर आए. साथ ही कार्यालयों में नकारा पड़े सामान को अलग-अलग करते नजर आए.
कार्मिकों ने धूल जमीं फाइलों की सफाई करने के साथ दफ्तरों के पर्दों को धुलवाया. इसके अलावा दफ्तरों में लगे इलेक्ट्रॉनिक सामान और कम्प्यूटरों की भी सफाई की गई. साफ-सफाई अभियान के बाद कार्यालय परिसर और दीवारों की तस्वीरें बदली-बदली सी नजर आईं. अधीक्षण अभियंता ने बताया कि रविवार को भी दफ्तर खुले रहेंगे और शेष बचे कामों का निपटारा किया जाएगा.
पढ़ें :जिला कलेक्टर ने किया राजकीय जिला चिकित्सालय का निरीक्षण, दिए व्यवस्थाएं सुधारने के दिए निर्देश
जिलेभर के दफ्तर खुलने लगे, समय पर होने लगी फरियादियों की जनसुनवाई : इधर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश के बाद अब करौली जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना भी लगातार सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं और लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जिससे अधिकारी-कार्मिक भी अब समय से अपने दफ्तरों में पहुंचने लगे हैं. इसी के साथ आमजन की समस्याओं का निस्तारण करते नजर आ रहे हैं. जिला कलेक्टर ने भी सख्त आदेश जारी कर अधिकारी और कर्मचारियों को दफ्तरों में समय पर उपस्थित होने के साथ साफ-सफाई और आमजन की समस्याओं का समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं.
जिला अस्पताल की भी बदली तस्वीर : दरअसल, तंबाकू और गुटखा की पीक के रंग से रंगी रहने वाली दीवारें, मरीजों के पलंगों के नीचे फर्श पर फैली गंदगी और अस्पताल परिसर से गंदगी की आने वाली बदबू से भी अब मरीजों और उनके परिजनों को निजात मिलने लगी है. जिला अस्पताल की MCH विंग के साथ नई मंडी के पास संचालित जिला अस्पताल के दोनों भवनों में रोजाना कर्मचारियों का रोस्टर बनाकर साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जा रहा है. जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना के द्वारा भी अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा जा रहा है. अस्पताल परिसर मे तंबाकू, गुटखा खाने वाले लोगों पर निगरानी रखी जा रही है, जिससे अब अस्पताल परिसर की गुटखा के पीक से रंगी दीवारें और फर्श भी क्लीन नजर आने लगे हैं.