पटनाःबिहार के युवा अगर सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो SAIL (Steel Authority Of India) एक बेहतर विकल्प है. सेल ने ऑपरेटर कम टेक्नीशियन की 314 पदों पर वैकेंसी निकली है. आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार सेल इंडिया के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं.
- आवेदन की आखिरी तिथि: 18 मार्च 2024
- विभाग का वेबसाइट: www.sail.co.in
- सैलरीः 26600 से 38920 प्रतिमाह
मैट्रिक पास उम्मीदवार को मौकाः उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट और शारीरिक मापदंड के आधार पर किया जाएगा. आवेदन के लिए उम्मीदवारों का दसवीं पास होने के साथ-साथ मान्यता प्राप्त संस्थान से मेटलर्जी, इलेक्ट्रिकल, कंप्यूटर, आईटी, ड्राफ्ट्समैन संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा कोर्स होना आवश्यक है.
उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमाः आवेदन के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में अनुसूचित जाति जनजाति को 5 वर्ष अन्य पिछड़ा वर्ग को तीन वर्ष और दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थियों को 10 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी.