उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोवर्धन के मुड़िया मेले में उमड़ी भक्तों की भीड़, गिरिराज जी की दडंवत परिक्रमा शुरू - goverdhan mudiya mela 2024

गोवर्धन में 17 जुलाई से मुड़िया मेले की शुरूआत हो चुकी है. इस मेले में हर रोज श्रद्धालु की भीड़ बढ़ती ही जा रही है. लाखों श्रद्धालु गिरिराज जी की परिक्रमा लगाने के लिए पहुंच रहे है. जिला प्रशासन ने इसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है. भक्तों ने गिरिराज जी की दंडवत परिक्रमा शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 19, 2024, 1:35 PM IST

गिरिराज जी की दडंवत परिक्रमा शुरु (video credit- Etv Bharat)

मथुरा: गिरिराज जी की नगरी गोवर्धन कस्बे में आयोजित मुड़िया मेले में हर रोज श्रद्धालु की भीड़ बढ़ती ही जा रही है. दूर दराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु गिरिराज पर्वत की इक्कीस किलो मीटर की परिक्रमा करने के लिए पहुंच रहे है. गुरु पूर्णिमा यानी 21 जुलाई को 10 से 15 लाख श्रद्धालु परिक्रमा लगाने के लिए पहुंचेंगे. जिला प्रशासन ने इसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है.

गोवर्धन में श्रद्धालुओं की बढ़ने लगी भीड़:गिरिराज जी की नगरी गोवर्धन कस्बे में राजकीय मुड़िया मेला 17 जुलाई से प्रारंभ हुआ. परिक्रमा लगाने के लिए हर रोज लाखो की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंच रहे है. श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये है. पूरे कस्बे को 9 सुपर जोन, 30 जोन, 60 सेक्टरों में बांटा गया है. तीन हजार से ज्यादा पुलिस कर्मी तैनात किए गए है. तो वही, पीएसी की चार कंपनी भी लगाई गयी है. सादा कपड़े में पुलिस जवान लगाए है. मेले की सुरक्षा सीसीटीवी कैमरे और वांच टॉवर से निगरानी रखी जा रही है. जिला प्रशासन ने इस बार मेले में साठ लाख से अधिक श्रद्धालु आने का अनुमान लगाया है.

इसे भी पढ़े-गोवर्धन का 464 साल पुराना मेला, चैतन्य महाप्रभु के शिष्य से जुड़ा इतिहास, सिर मुंडवाकर संत करेंगे गिरिराज जी की परिक्रमा - mudiya purnima mela 2024

श्रद्धालुओं के लिए विशेष ट्रेन:गोवर्धन राजकीय मुड़िया मेला को लेकर जिला प्रशासन परिवहन निगम और रेल मंत्रालय ने श्रद्धालुओं के लिए 10 स्पेशल ट्रेन संचालित की है, जिनका ठहराव मथुरा जंक्शन और गोवर्धन रेलवे स्टेशन पर है. हर रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालु ट्रेन के माध्यम से गोवर्धन पहुंच रहे हैं. परिवार निगम की बात की जाए, तो निगम द्वारा 200 से अधिक रोडवेज बसों का संचालन किया गया है. उसके अलावा श्रद्धालु अपने निजी वाहन और प्राइवेट बसों से भी गोवर्धन परिक्रमा लगाने के लिए पहुंच रहे हैं.

महिला श्रद्धालु स्वाति ने बताया, कि हम लोग भोपाल से पहली बार परिक्रमा देने के लिए यहां पहुंचे हैं. मन में ठाकुर जी के लिए भाव है. सब अच्छे से होगा और परिक्रमा लगाई जाएगी. यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है. बोलो राधे राधे.

यह भी पढ़े-मथुरा में गोवर्धन पूजा की धूम, गिरिराज जी को अर्पित किये 56 भोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details