मथुरा: गिरिराज जी की नगरी गोवर्धन कस्बे में आयोजित मुड़िया मेले में हर रोज श्रद्धालु की भीड़ बढ़ती ही जा रही है. दूर दराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु गिरिराज पर्वत की इक्कीस किलो मीटर की परिक्रमा करने के लिए पहुंच रहे है. गुरु पूर्णिमा यानी 21 जुलाई को 10 से 15 लाख श्रद्धालु परिक्रमा लगाने के लिए पहुंचेंगे. जिला प्रशासन ने इसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है.
गोवर्धन में श्रद्धालुओं की बढ़ने लगी भीड़:गिरिराज जी की नगरी गोवर्धन कस्बे में राजकीय मुड़िया मेला 17 जुलाई से प्रारंभ हुआ. परिक्रमा लगाने के लिए हर रोज लाखो की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंच रहे है. श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये है. पूरे कस्बे को 9 सुपर जोन, 30 जोन, 60 सेक्टरों में बांटा गया है. तीन हजार से ज्यादा पुलिस कर्मी तैनात किए गए है. तो वही, पीएसी की चार कंपनी भी लगाई गयी है. सादा कपड़े में पुलिस जवान लगाए है. मेले की सुरक्षा सीसीटीवी कैमरे और वांच टॉवर से निगरानी रखी जा रही है. जिला प्रशासन ने इस बार मेले में साठ लाख से अधिक श्रद्धालु आने का अनुमान लगाया है.
इसे भी पढ़े-गोवर्धन का 464 साल पुराना मेला, चैतन्य महाप्रभु के शिष्य से जुड़ा इतिहास, सिर मुंडवाकर संत करेंगे गिरिराज जी की परिक्रमा - mudiya purnima mela 2024