कानपुर :शहर में शनिवार को गोवर्धन पूजा की धूम रही. महिलाओं ने घर के आंगन में गोबर से गोवर्धन बनाकर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की. मैनावती मार्ग स्थित इस्कॉन मंदिर में भी गोवर्धन पूजा पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सुबह से ही मंदिर परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों शुरुआत हो गई. वहीं करीब 1008 प्रकार के भोग से श्री गिरिराज जी की आकृति बनाकर पूजा की गई. मंदिर में इस खास मौके पर भक्तों में काफी उल्लास नजर आया.
गोवर्धन पूजा पर उमड़े भक्त :शहर के बिठूर स्थित इस्कॉन मंदिर में गोवर्धन पूजा पर सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई. सुबह श्रीमद्भागवत कथा सत्र में गोवर्धन लीला पर विस्तार से चर्चा की गई. वहीं श्री गिरिराज जी महाराज को समर्पित वैष्णव गीतों की भी गूंज रही. हरे रामा हरे कृष्णा की धुन के साथ अन्नकूट महोत्सव का शुभारंभ किया गया. भक्तों ने श्री गिरिराज जी के अद्भुत दर्शन कर उनकी विधि-विधान से पूजा अर्चना की. उनकी परिक्रमा भी लगाई. भक्तों ने हरे रामा हरे कृष्णा की धुन पर जमकर नृत्य किया.
भगवान श्रीकृष्ण ने चूर किया था इंद्र का घमंड :इस बार मंदिर में भगवान गोवर्धन महाराज की 1008 प्रकार के भोग से अलौकिक और अद्भुत आकृति तैयार की गई. यहां पर आए सभी भक्तों को गोवर्धन पूजा के इतिहास के बारे में बताया गया. जानकारी दी गई कि किस तरह भगवान श्रीकृष्ण ने इस लीला के माध्यम से ही भगवान इंद्र के घमंड को चकानचूर कर दिया था. यह संदेश भी दिया गया कि हमें भी धन और पद का अभिमान नहीं करना चाहिए. श्री कृष्ण की भक्ति करने से ही हमें स्थायी गोकुलधाम की प्राप्ति होती है. इसको हमें कलयुग में हरे कृष्ण महामंत्र के जाप और कीर्तन द्वारा प्राप्त कर सकते हैं.