देहरादून:उत्तराखंड मेंगोवर्धन पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया. गोवर्धन पर्व पर श्री कृष्ण और श्रीजी की पूजा की जाती है. गोवर्धन पर्व को इंद्र देव पर श्री कृष्ण की जीत का प्रतीक माना जाता है. आज अन्नकूट की भी पूजा की जाती है.
उत्तराखंड में गोवर्धन पर्व की धूम:देहरादून में भाजपा किसान मोर्चा ने गोवर्धन पूजा का सार्वजनिक आयोजन किया. गोवंश की पूजा कर सभी लोगों ने अपने प्रदेश और देश की सुख-समृद्धि की कामना की. इसी बीच कार्यक्रम के आयोजक जोगेंदर पुंडीर ने कहा कि गोवर्धन पूजा में गौ-धन यानी गायों की पूजा की जाती है और गायों को देवी लक्ष्मी का स्वरूप भी कहा गया है.
अन्नकूट की भी होती है पूजा:जोगेंदर पुंडीर ने कहा कि गोवर्धन पर्व को अन्नकूट के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन मुख्य रूप से भगवान कृष्ण और गोवर्धन पर्वत की पूजा की जाती है. उन्होंने कहा कि पर्व और त्योहार खुशियों के पल होते हैं.
उत्तराखंड में संपन्न हुई गोवर्धन पूजा (VIDEO-ETV Bharat) दिवाली के दूसरे दिन होती है गोवर्धन पूजा:उत्तराखंड भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष जोगेंद्र पंडित ने कहा कि हम भारतवासी सनातन धर्म से उपजे हैं और सनातन की हर एक परंपरा और संस्कृति को आगे ले जाना हमारा कर्तव्य हैं. उन्होंने कहा कि गोबर से उपजने वाला अन्न भारती नहीं बल्कि विदेशों में अपनी विशेषता के लिए जाना जाता है. गाय हमारे कृषि प्रधान भारत को अपनी जड़ों से जोड़ती है.
ये भी पढ़ें-