उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर में दुखद हादसा : फर्राटा पंखे में उतरे करंट से पति-पत्नी दोनों की गई जान - couple died due to electric shock

गोरखपुर बड़हलगंज थाना क्षेत्र के सिधुंआपार गांव में करंट से दंपती की मौत (Couple Died Due to Electric Shock) हो गई.

करंट से दंपती की मौत
गोरखपुर में करंट से दंपती की मौत (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 21, 2024, 2:24 PM IST

गोरखपुर :बड़हलगंज थाना क्षेत्र के सिधुंआपार गांव में पंखे में उतरे करंट के चपेट में आकर दंपती की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पंखे की हवा तेज करने गए पति को करंट से बचाने में पत्नी की जान चली गई. दंपती की मौत से घर में मातम का माहौल है. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

बताया जा रहा कि सिधुंआपार गांव के कुराव टोले में राजकुमार गुप्ता अपने परिवार के साथ रहते थे. मंगलवार रात वे अपने कमरे में सोए थे. रात में किसी वक्त राजकुमार फर्राटा पंखे की हवा तेज करने उठे, लेकिन पंखे में आ रहे करंट की चपेट में आ गए. यह देख पत्नी राजकुमार को बचाने दौड़ीं, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गईं. इससे दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.


राजकुमार के के पांच बेटियां, एक बेटा और बहू है. सबसे बड़ी बेटी की उम्र महज 10-12 वर्ष है. बच्चों के मुताबिक राजकुमार गुप्ता पंखे की हवा को तेज करने के लिए अचानक बिस्तर से उठे थे. पंखे का स्विच पकड़ते ही करंट की चपेट में आने से वे हिलने लगे. उन्हें बचाने के लिए पत्नी दौड़ीं, लेकिन दोनों लोग करंट की चपेट में आ गए और थोड़ी देर में ही दोनों लोगों की मौत हो गई. दंपती की मौत की खबर के बाद पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

यह भी पढ़ें : खेत में चारा लेने गए देवर-भाभी की करंट से मौत, खेत में अवैध रूप से लगाए गए थे बिजली के तार - Death Due to Electrocution

यह भी पढ़ें : चलती बाइक पर गिरा हाई टेंशन तार, तड़प-तड़प कर महिला की हुई मौत, ग्रामीणों ने बिजली घर का किया घेराव

ABOUT THE AUTHOR

...view details