गोरखपुर :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर प्रवास के दूसरे दिन जनता दर्शन में करीब 400 लोगों की समस्याएं सुनी. इस दौरान उन्होंने लोगों को समाधान का आश्वासन दिया. अधिकारियों को निर्देश दिए कि पीड़ितों की मदद में देरी न हो. समस्याओं के निस्तारण में कोई भेदभाव न किया जाए. हिंदू-मुस्लिम सभी धर्म के लोगों को बराबर का न्याय मिले. शिकायतों का समय से निस्तारण न होने पर संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी. अफसर पात्रों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाएं.
गोरखनाथ मंदिर मीडिया और सीएम पीआर सेल के अनुसार शनिवार को मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में सीएम योगी ने जनता दर्शन में लोगों को आश्वस्त किया कि किसी को भी घबराने की आवश्यकता नहीं है. हर समस्या का वह प्रभावी निस्तारण कराएंगे. कुछ लोग जमीन पर कब्जे की शिकायत लेकर पहुंचे थे. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि भूमाफिया व दबंगों के खिलाफ कार्रवाई करें.
सीएम ने कहा कि प्रशासन का यह मंत्र होना चाहिए कि किसी की मनमानी नहीं चलेगी और न्याय सबको मिलेगा. कुछ प्रकरणों पर मुख्यमंत्री ने अफसरों को निर्देशित किया कि यह भी पता लगाएं कि यदि किसी को प्रशासन का सहयोग नहीं मिला है तो ऐसा क्यों और किन कारणों से हुआ. हर पीड़ित की त्वरित मदद की जाए.