उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सांसद रवि किशन बोले- राहुल गांधी भारत जोड़ो नहीं, पुलिस की टांग तोड़ो यात्रा पर निकले हैं - राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा

अभिनेता और सांसद रवि किशन ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर तंज कसा है. रवि किशन ने कहा है कि राहुल गांधी पुलिस की टांग तोड़ो यात्रा पर निकले हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 24, 2024, 8:16 PM IST

भाजपा सांसद रवि किशन ने राहुल गांधी के लिए कही ऐसी बात. देखें खबर

गोरखपुर :अभिनेता और भाजपा सासंद रवि किशन शुक्ला ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर नहीं, पुलिस की टांग तोड़ो यात्रा पर निकले हैं. जिस दिन देश में लोग राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का उत्साह मना रहे थे, राहुल गांधी असम में मंदिर में घुसने का झूठा नाटक कर रहे थे. उन्हें मन्दिर जाना था तो वह अयोध्या आ सकते थे. यही नहीं जब पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो कांग्रेसी हमलावर हो गए. जिसमें पुलिस की टांग टूट गई. उन्होंने कहा कि अब कोई बहाना और नाटक नहीं चलने वाला है. देश प्रदेश में राम राज्य की बयार बह चुकी है. दंगे फसाद खत्म हो चुके हैं. हिंदू-मुस्लिम सभी आज खुश हैं. योगी-मोदी की डबल इंजन सरकार में चारों तरफ खुशहाली दिखाई दे रही है. ऐसे में राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से लोगों को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं.

बेटी दिवस पर नौनिहाल को दुलारते सांसद रवि किशन.


भाजपा सरकार की नीतियों की सराहना :रवि किशन ने यूपी दिवस के अवसर पर शहर के विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद मीडिया से बाचतीच में भाजपा सरकार की नीतियों की सराहना की. उन्होंने कहा कि राम राज्य की स्थापना के बाद उत्तर प्रदेश का यह पहला यूपी दिवस है. हर तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विकासवादी सोच की झलक दिखाई देती है. प्रदेश सरकार विकास के जिस रास्ते पर चल पड़ी है वह दिन दूर नहीं, जब वन ट्रिलियन डॉलर को भी हमारे देश की इकॉनमी छू लेगी. 24 जनवरी को ही बेटी दिवस होता है. इस अवसर पर भी उन्होंने देश प्रदेश की सभी बेटियों को शुभकामनाएं दीं. आयोजन में आईं बच्चियों को दुलारा किया और खिलौने, चॉकलेट और उपहार भेंट दिए. रवि किशन ने कहा कि वह तीन बेटियों के पिता हैं. एक बेटी उनकी फौज में है, दो बेटियां फिल्म प्रोडक्शन से जुड़ी हैं. बहुत छोटी उम्र में बेटियों ने अपनी जिम्मेदारी संभाल ली है. यही वजह है कि वह गोरखपुर लोगों के बीच में पूरी तरह से फ्री होकर काम करते हैं.

बेटी दिवस पर नौनिहाल को दुलारते सांसद रवि किशन.

पीएम मोदी के सपने का साकार करें माता-पिता :सांसद रवि किशन ने कहा कि देश की सभी बेटियों को पढ़ना चाहिए, आगे बढ़ना चाहिए. हर माता-पिता को बेटियों की पढ़ाई पर जोर देना चाहिए. यही तो मोदी -योगी जी चाहते हैं. पीएम मोदी ने नारा दिया है कि बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ. हम सबको मिलकर इसे चरितार्थ करना चाहिए. बेटियां पढ़ लेंगी तो उन्हें रोजगार देना सरकार का काम है और सरकार देगी. हम लोग उन्हें सुरक्षा देंगे. वर्ष 2014 से पहले बेटियों के पैदा होने पर लोगों के माथे पर बल आ जाता था, लेकिन अब मोदी योगी सरकार ने उनके जन्म से लेकर पढ़ाई तक का आर्थिक इंतजाम किया है. बेटियां अब लोगों को बोझ नहीं लगतीं. अब बेटी घर में पैदा होती है तो खुशी मनाई जाती है.

यह भी पढ़ें : सांसद रवि किशन संसद में बोले- इंजीनियरिंग छात्रों का न हो पलायन, गोरखपुर में खुले आईआईटी
सांसद रवि किशन ने संसद में गोरखपुर में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाने की मांग की

ABOUT THE AUTHOR

...view details