गोरखपुर.पूर्वांचल की राजनीति में सबसे अहम मानी जाने वाली गोरखपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी एक्टर रवि किशन जीत गए हैं. बीजेपी ने उन्हें दोबारा चुनावी मैदान में उतारा था. रवि किशन शुरुआती रुझानों में बढ़त बनाते दिख रहे थे तो माना जा रहा था कि वे पिछले चुनाव की तरह ही अच्छी बढ़त हासिल कर लेंगे. हालांकि, अंतिम राउंड की समाप्ति तक उन्होंने सपा की काजल निषाद को लगभग 1 लाख 3 हजार 526 वोटों के अंतर से हरा दिया. शाम 6 बजे तक रवि किशन को 5 लाख 85,834 वोट हासिल हुए, तो वहीं सपा की काजल निषाद को 4 लाख 82 हजार 308 वोट प्राप्त हुए.
नहीं मिली 2019 जैसी जीत
गोरखपुर लोकसभा सीट पर 2019 में रवि किशन ने 7 लाख से ज्यादा वोट हासिल करते हुए सपा के रामभुआल निषाद को लगभग 3 लाख वोटों के अंतर से हराया था. योगी आदित्यनाथ के गृह क्षेत्र वाली गोरखपुर सीट पर रवि किशन इस बार इतने ज्यादा बड़े अंतर से नहीं जीत पाए. यूपी में जिस तरह के रुझान सामने आए उसमें लोगों की नाराजगी साफ झलक रही है.