गोरखपुर : इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (आईटीएम) गीडा गोरखपुर की बीसीए की 2 छात्राओं अंकिता राय और अंशिका तिवारी ने कॉलेज की इन्नोवेशन सेल टीम के साथ मिलकर खास डिवाइस (निर्भय रिंग गन) ईजाद की है. यह खास गन महिलाओं के साथ बढ़ती छेड़खानी और रेप जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के साथ मनचलों को सबक सिखाने में काफी मददगार साबित होगी.
छात्रा अंशिका तिवारी ने बताया इस रिंग में दो बटन लगे हैं. पहला बटन ब्लूटूथ के माध्यम सें मोबाइल सें कनेक्ट होता है. इमरजेंसी होने पर इस बटन को दबाकर अपने परिवार और दोस्तों के नंबरों पर कॉल और लोकेशन भेजी जी सकती है. गन का वजन लगभग 50 से 60 ग्राम है. इसे किसी भी मोबाइल चार्जर से चार्ज किया जा सकता है.
रिंग गन दो भागों में है. छात्रा अंकिता राय ने बताया कि हाल ही में कोलकाता में जूनियर महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या से पूरा देश शर्मसार है. महिलाओं के साथ ऐसी घटना को रोकने के लिए तथा उनकी आत्मरक्षा के लिए यह डिवाइस काफी कारगर साबित होगी. रिंग गन में लाल बटन से ब्लैंक फायरिंग भी होती है. जिससे काफी तेज आवाज होगी. जिससे लोगों का ध्यान घटनास्थल की ओर जा सकेगा.