गोरखपुर :मुंबई में आयोजित हुए इंडियन टेलीविजन अवार्ड्स के कार्यक्रम में बीजेपी सांसद और बॉलीवुड अभिनेता रवि किशन को 'मोस्ट वर्सटाइल एक्टर' के सम्मान से नवाजा गया है. रवि किशन ने अपने कॅरियर में कई विविध और चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं. जिससे उन्होंने दर्शकों और आलोचकों दोनों से प्रशंसा प्राप्त की है. इस सम्मान के लिए रवि किशन ने अपने प्रशंसकों और शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया है. रवि किशन ने कहा है कि आज मैं जो भी हूं, चाहे वह सांसद हो या फिल्म इंडस्ट्री में मेरा योगदान, वह सब आपके प्यार और समर्थन की वजह से है. यह सब दर्शकों और जनता का दिया हुआ है.
रवि किशन के जन संपर्क अधिकारी पवन दुबे ने जारी विज्ञप्ति में कहा है कि सांसद और बॉलीवुड अभिनेता रवि किशन शुक्ला का नाम भारतीय फिल्म इंडस्ट्री और राजनीति दोनों में ही बेहद सम्मान के साथ लिया जाता है. रवि किशन ने न केवल गोरखपुर की जनता की सेवा की है, बल्कि संसद में अपने सवालों और विचारों से भी कई बार सुर्खियों में रहे हैं.
लापता लेडीज का ऑस्कर में चयन :रवि किशन शुक्ला का करियर फिल्म इंडस्ट्री में अद्वितीय रहा है. उनकी फिल्म "लापता लेडीज" को ऑस्कर में चयनित किया गया है जो बड़ी उपलब्धि है. रवि किशन ने मनोरंजन की दुनिया के साथ संसदीय क्षेत्र गोरखपुर में कई सामाजिक और विकास कार्यों को प्राथमिकता दी है.