गोरखपुर: एम्स गोरखपुर में बेटे के एडमिशन मामले की जांच में घिरे डायरेक्टर डॉ. जीके पाल पर गाज गिरी है. उनकी जगह एम्स भोपाल के डायरेक्टर डॉ. ए के सिंह को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. फर्जी आय प्रमाण पत्र के आधार पर ओबीसी कोटे में बेटे के एमडी में प्रवेश को लेकर डॉ. पाल के खिलाफ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जांच कमेटी गठित की है.
यह लगातार दूसरा मामला है जब एम्स डायरेक्टर को विवादों के चलते हटाया गया है. इससे पहले डॉ. सुरेखा किशोर को भी अनियमितताओं के चलते ही गोरखपुर एम्स के डायरेक्टर पद से हटना पड़ा था. बेटे के प्रमाण पत्र की जांच करने गुरुवार को विजिलेंस की टीम भी गोरखपुर एम्स पहुंची थी. इसके बाद चर्चाओं का बाजार पूरी तरह गर्म था. इस टीम ने ओपीडी इंचार्ज से भी मुलाकात की थी. बताया जा रहा है कि शिकायतकर्ता डॉ. गौरव गुप्ता से भी टीम मुलाकात करना चाह रही थी लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो पाई.
बता दें कि एम्स के कार्यकारी निदेशक डॉ. पाल के बेटे ओरो प्रकाश पाल का ओबीसी का प्रमाण पत्र पटना से जारी हुआ है. जिस मामले में डीएम पटना भी कमेटी बनाकर जांच कर रहे हैं. वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के आदेश के बाद 3 सदस्यीय केंद्रीय टीम भी मामले की जांच कर रही है. टीम में विजिलेंस के अधिकारी भी शामिल हैं. जांच होने से पूरे एम्स में गहमा गहमी का माहौल है. वहीं कर्यकारी डायरेक्टर का कार्यकाल 2 अक्टूबर को समाप्त हो रहा था. तभी डॉ. जी के पाल को पद से हटाकर भोपाल एम्स के डायरेक्टर को जिम्मेदारी दे दी गई.