गोपालगंज:जिले में फरार अपराधियों की अब खैर नहीं है. गोपालगंज के एसपी ने अपराधियों को अल्टीमेटम दिया है कि वे 72 घंटे के अंदर सरेंडर करें वरना अपने घर की कुर्की के लिए तैयार रहें. ऐसे ही दो आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कुर्की जब्ती की कार्रवाई भी की. नगर थाना इलाके के जंगलिया मोहल्ले में कुर्की जब्ती की कार्रवाई के दौरान एसपी खुद मौजूद रहे. एसपी ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने 100 फरार अपराधियों की लिस्ट भी तैयार की है.
6 साल से फरार हैं आरोपीःकुर्की-जब्ती की ये कार्रवाई 6 साल से फरार दो आरोपियों नागेंद्र कुमार और शंभु प्रसाद के घर की गयी. दोनों पर हत्या की कोशिश का केस चल रहा है. एसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों के विदेश में रहने की बात पता चली है. ऐसे में पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए विदेश मंत्रालय से भी बात करेगी. फिलहाल मकान की कुर्की की कार्रवाई की गयी है.
'लोकसभा चुनाव को लेकर 100 अपराधियों की लिस्ट तैयार': एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस खास सतर्कता बरत रही है. ऐसे में कोई भी फरार अपराधी जेल के बाहर न रहे इसको लेकर जिले के 100 अपराधियों की लिस्ट तैयार की गयी है, जिनमें 40 अपराधियों के घरों की कुर्की-जब्ती का वारंट भी कोर्ट से हासिल हो गया है. जिसके बाद कार्रवाई शुरू की गयी है.