गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र के भीतभेरवा गांव स्थित किराए के मकान में रह रहे 12 साइबर गिरोह के सदस्यों को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया. उनके पास से भारी मात्रा में मोबाइल लैपटॉप, सिम एटीएम और पासबुक बरामद किया गया है. फिलहाल गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों से पुलिस पूछताछ कर रही है, जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा.
साइबर अपराधियों की हुई गिरफ्तारी:दरअसल, घटना के संदर्भ में बताया जा रहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि साइबर गिरोह के कुछ सदस्य सक्रिय है. प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गई.
ऑनलाइन गेमिंग के जरिए करते स्कैम:एसपी स्वर्ण प्रभात ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गठित टीम द्वारा नगर थाना क्षेत्र के भितभेरवा गांव स्थित विक्की गुप्ता के किराए के घर में छापेमारी की गई. जहां ऑनलाइन गेमिंग स्कैम कर भोले-भाले लोगों को ठगने वाले 12 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 7 लैपटॉप, 42 मोबाइल, 75 सिम कार्ड एवं 16 एटीएम कार्ड, पासबुक इत्यादि बरामद किया गया है. इस संबंध में कांड दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.