गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में एक कार से 200 ग्रामसोने का चूर्ण बरामद किया गया है. जिसकी कीमत 15 लाख रुपये आंकी गई है. गोपालगंज जिले के बरौली थाना कहला नहर पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. पूछताछ अभियुक्तों ने बताया कि लखनऊ एयरपोर्ट पर एक साथी ने यह बैग दिया था. फिलहाल बरौली थाना में केस दर्ज कर मामले की जांच पुलिस कर रही है.
गोपालगंज में सोने की तस्करी: दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि तस्करी का गोल्ड लाया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस बरौली थाना कहला नहर पर जाल बिछाकर कड़ी नजर रखी गई. इसी दौरान अधिकारियों ने यूपी नंबर की एक कार को रोक कर तलाशी ली. तब कार के रखे ट्रॉली बैग निचले परत में चार टुकड़ों में कुल 200.12 ग्राम सोने का चूर्ण छिपाकर रखा था.
"गोपालगंज में दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. उससे पास से करीब 15 लाख रुपये का सोने का चूर्ण बरामद किया है. दोनों तस्कर सोने को लखनऊ एयरपोर्ट से लेकर आ रहे थे. पुलिस दोनों से पूछताछ रही है."- संदीप कुमार, बरौली थानाध्यक्ष
लखनऊ से ला रहा था सोनाःदोनों तस्कर लखनऊ से सोना की तस्करी कर गोपालगंज ला रहे थे. बरौली थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि गुप्त सुचना मिली कि एक वाहन से तस्करों द्वारा सोना के चूर्ण को केमिकल के साथ मिलाकर ट्रॉली बैग के निचला हिस्सा में लेयर बनाकर तस्करी की जा रही है. बताया जा रहा है कि अवैध रूप से यह लोग सोना लेकर लखनऊ एयरपोर्ट से लेकर जा रहे थे.