बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में 15 लाख रुपये का सोने का चूर्ण बरामद, लखनऊ एयरपोर्ट से लेकर आ रहे थे, दो तस्कर गिरफ्तार - Gold recovered in Gopalganj - GOLD RECOVERED IN GOPALGANJ

Gopalganj gold smuggler: बिहार के गोपालगंज में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. 15 लाख रुपये से अधिक की कीमत का गोल्ड चूर्ण बरामद किया गया है. इस दौरान दो तस्करों को भी पकड़ा गया. जिनसे पुलिस पूछताछ में जुटी है.

गोपालगंज में सोना बरामद
गोपालगंज में सोना बरामद (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 5, 2024, 7:20 PM IST

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में एक कार से 200 ग्रामसोने का चूर्ण बरामद किया गया है. जिसकी कीमत 15 लाख रुपये आंकी गई है. गोपालगंज जिले के बरौली थाना कहला नहर पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. पूछताछ अभियुक्तों ने बताया कि लखनऊ एयरपोर्ट पर एक साथी ने यह बैग दिया था. फिलहाल बरौली थाना में केस दर्ज कर मामले की जांच पुलिस कर रही है.

गोपालगंज में सोने की तस्करी: दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि तस्करी का गोल्ड लाया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस बरौली थाना कहला नहर पर जाल बिछाकर कड़ी नजर रखी गई. इसी दौरान अधिकारियों ने यूपी नंबर की एक कार को रोक कर तलाशी ली. तब कार के रखे ट्रॉली बैग निचले परत में चार टुकड़ों में कुल 200.12 ग्राम सोने का चूर्ण छिपाकर रखा था.

गोपलगंज में गोल्ड तस्करी (ETV Bharat)

"गोपालगंज में दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. उससे पास से करीब 15 लाख रुपये का सोने का चूर्ण बरामद किया है. दोनों तस्कर सोने को लखनऊ एयरपोर्ट से लेकर आ रहे थे. पुलिस दोनों से पूछताछ रही है."- संदीप कुमार, बरौली थानाध्यक्ष

लखनऊ से ला रहा था सोनाःदोनों तस्कर लखनऊ से सोना की तस्करी कर गोपालगंज ला रहे थे. बरौली थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि गुप्त सुचना मिली कि एक वाहन से तस्करों द्वारा सोना के चूर्ण को केमिकल के साथ मिलाकर ट्रॉली बैग के निचला हिस्सा में लेयर बनाकर तस्करी की जा रही है. बताया जा रहा है कि अवैध रूप से यह लोग सोना लेकर लखनऊ एयरपोर्ट से लेकर जा रहे थे.

बरामद सोने की जांच करती पुलिस (ETV Bharat)

दो तस्कर गिरफ्तार:बरौली थानाध्यक्ष ने बताया कि तस्करों की पहचान सिवान जिले के मुफ्फसील थाना क्षेत्र के सरावे निवासी सुखदेव शर्मा के 23 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार और मारदापुर निवासी व्यास सिंह के 21 वर्षीय पुत्र रवि कुमार सिंह के रूप में की गई. एफएसएल की टीम के उपस्थिति में स्थानीय सोनार से धातुशोधन प्रक्रिया के बाद कैमिकल से धातु को अलग कराया गया. जिसके बाद 4 टुकडों में कुल 200.12 ग्राम सोना जिसकी कीमत लगभग 15 लाख का सोना जैसा पीला धातु बरामद किया गया.

ये भी पढ़ें

Bihar News: दरभंगा में कार से 1.25 करोड़ का स्विस गोल्ड बिस्किट बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

Bihar Crime : पेट में 5.8Kg गोल्ड बांधकर सोने की तस्करी, बंगाल से महाराष्ट्र जा रही थी खेप

ABOUT THE AUTHOR

...view details