नई दिल्ली:दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कुछ दिन पहले अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना को चुनौती दी थी कि वह जाकर यमुना में डुबकी लगाएं. हालांकि वहां पर ना तो अरविंद केजरीवाल पहुंचे और ना हीं आतिशी मार्लेना. इसके बाद विजेंद्र सचदेवा ने यमुना में डुबकी लगाई. यमुना की पानी गंदा होने के कारण उनके स्वास्थ्य पर इसका असर पड़ा और उनको आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसके बाद दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने वीरेंद्र सचदेवा के शीघ्र स्वस्थ्य की कामना की जिस पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने बिना देरी लगाए जवाब दिया है.
वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय को दिया जवाब :वीरेंद्र सचदेवा ने एक वीडियो बयान जारी करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय जी ने मेरे स्वास्थ्य की कामना की है मैं उनका धन्यवाद देता हूं. लेकिन मैं उनसे कहना चाहता हूं कि मेरे लिए मेरे स्वास्थ्य से ज्यादा जरूरी है यमुना जी की सफाई. आज जब छठ पर्व सिर पर है जो माताएं बहने भगवान सूर्य देव की आराधना करने जाएंगे, अर्घ्य देने जाएंगे. हमारी इस डुबकी ने बता दिया कि आपकी सरकार ने भ्रष्टाचार में लिप्त होकर किस प्रकार से मां यमुना को गंदा किया है.
आप ने 10 सालों में यमुना का हाल किया बेहाल-सचदेवा :पूरी दिल्ली देख रही है कि अपने 10 सालों में मां यमुना का क्या हाल किया है. यमुना जी इस लायक नहीं है कि मेरी माताएं बहने वहां जाएं जो परेशानी हम झेल रहे हैं. वह मैं अपने अनुभव के आधार पर कहना चाहता हूं .मैं दिल्ली की जनता से निवेदन करना चाहता हूं कि मां यमुना के नाम पर ठगने वाले दिल्ली के लूटने वाले लोग अब समय आ गया है कि हमें उनसे मुक्ति लेने की जरूरत है.