उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेखौफ चोर वेयर हाउस से उड़ा ले गए लाखों का सामान, 9 गिरफ्तार - BARABANKI NEWS

बाराबंकी पुलिस ने लाखों की चोरी का किया खुलासा, आरोपियों को भेजा जेल

ETV Bharat
वेयर हाउस से चोरी करने वाले 9 आरोपी गिरफ्तार (pic credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 17, 2025, 10:50 PM IST

बाराबंकी:जिले में एक अजीबो गरीब ढंग से चोरी करने का मामला सामने आया है. बेखौफ चोरों ने टाटा मोटर्स के एक वेयर हाउस से लाखों रुपयों का सामान चोरी कर लिया. हैरानी की बात यह कि चोरों ने एक दिन चोरी करने के बाद जब दूसरे दिन देखा कि किसी को उनके द्वारा चोरी किये जाने की खबर नहीं है तो इन बेखौफ चोरों ने दूसरे दिन भी चोरी कर डाली. दो-तीन दिन के बाद जब वेयर हाउस कर्मचारी अंदर गये तो उन्हें इस चोरी की जानकारी हुई. डिजिटल डेटा और मैनुअल इंटेलीजेंस की मदद से पुलिस ने आखिरकार चोरों के इस अंतर्जनपदीय गिरोह को धर दबोचा और उनके कब्जे से चोरी का माल बरामद कर लिया.

बताते चलें कि बीती 08 जनवरी 2025 को मेसर्स ओम लजिस्टिक्स लिमिटेड के शाखा प्रबन्धक रंजीत झा पुत्र राजकांत झा द्वारा सूचना दी गई कि देवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत माती गांव में स्थित वेयर हाउस से कई कार्टन माल गायब हो गया है. इस वेयर हाउस को कंपनी माल परिवहन के लिए लोडिंग, अनलोडिंग एवं भण्डारण के लिए किराये पर ले रखा है. पुलिस ने छानबीन के दौरान सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो पता चला कि 3/4 जनवरी की रात अज्ञात चोरों ने टिन शेड खोलकर माल के कार्टन चोरी कर ले गये हैं.

पुलिस टीम द्वारा डिजिटल डेटा व मैनुअल इंटेलीजेंस की मदद से गुरुवार 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इनके कब्जे से पुलिस ने 85 कार्टन मोटर पार्ट्स, घटना में प्रयुक्त दो अदद चार पहिया वाहन, 03 मोबाइल फोन व 5,990/- रूपये नकद बरामद किये हैं. आरोपी कृष्ण मोहन के कब्जे से 1 तमंचा, 2 अदद जिंदा कारतूस, 315 बोर भी बरामद किया गया है. आरोपियों के खिलाफ पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं.

इसे भी पढ़ें -UP NEWS: बाराबंकी में 19 महिलाओं को बेहोश कर चलते बने डॉक्टर साहब, कहा- मूड खराब हो गया - बाराबंकी का अजब मामला

पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ एवं जांच से ज्ञात हुआ कि आरोपी कृष्ण मोहन और हनुमान रावत पूर्व में टेल्को कम्पनी में गाड़ियां चलाते थे. इन दोनों का परिचय आरोपी दीपक अग्रवाल निवासी बल्केश्वर थाना कमलानगर जनपद आगरा से हुआ. जो ऑटो मोटर पार्ट्स की दुकनों पर गाड़ियों के पार्ट्स बेचने का काम करता है. आरोपी हनुमान रावत व कृष्ण मोहन ने वेयर हाउस में चोरी करने के लिए एक गैंग बनाया. और चोरी किये गये सामान को बेचने के लिए दीपक अग्रवाल को सम्मिलित किया.

पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने आगे बताया, योजना के मुताबिक आरोपियों द्वारा थाना देवा क्षेत्र के माती स्थित वेयर हाउस को चिन्हित किया गया. क्योंकि वेयर हाउस के पीछे खाली स्थान था, जहां पर आसानी से गाड़ी आ सकती थी. आरोपी 3 जनवरी की रात में वेयर हाउस के पीछे टिन की दीवार के नट-बोल्ट खोलकर टिन को खिसका कर अंदर घुस गये और सामान निकाल कर बाहर इकठ्ठा करने के बाद गाड़ी बुलाकर लाद कर चले गये. अगले दिन जब आरोपियों को पता चला कि चोरी के बारे में किसी को कोई जानकारी ही नहीं हुई तो 04 जनवरी को इन्होंने फिर से वेयर हाउस से बाकी बचा हुआ सामान भी चोरी कर लिया.

वेयर हाउस से माल की डिमाण्ड होने पर वेयर हाउस कर्मचारी जब अन्दर गये और गिनने पर माल कम मिलने पर जब सीसीटीवी फुटेज देखा तो चोरी का पता चला.पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों द्वारा वेयर हाउस में दो बार चोरी करने से उनका मन बढ़ गया और बाराबंकी के आस पास के जनपदों के अन्य कई वेयर हाउस पर चोरी करने की योजना बनाई गई थी. डिजिटल डेटा और मैनुअल इंटेलीजेंस की मदद से पुलिस ने आखिरकार सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

यह भी पढ़ें -शिक्षक के घर बंधक बनाकर लूट का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार - ABSCONDING CRIMINAL ARRESTED

ABOUT THE AUTHOR

...view details