किशनगंज : बिहार के किशनगंज से सटे बंगाल के रंगापानी स्टेशन के पास सोमवार की सुबह सियालदाह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई. मालूम हो की मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दिया. हादसे में कंचनजंगा एक्सप्रेस की तीन बोगियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. इस ट्रेन में कई यात्री ऐसे थे जो अगरतला से किशनगंज की यात्रा कर रहे थे.
किशनगंज के यात्री कर रहे थे यात्रा : मिली जानकारी के मुताबिक कंचनजंगा एक्सप्रेस में किशनगंज तक के रिजर्वेशन सूची के मुताबिक दीपांकर दास (42 वर्ष) गुवाहाटी टू किशनगंज, दीप केशरी (30 वर्ष) गुवाहाटी टू किशनगंज, पूजा केशरी (उम्र 28) गुवाहाटी टू किशनगंज, दिपेंदु भौमिक (उम्र 33) अगरतला टू किशनगंज, प्रसनजीत देव (उम्र 47) गुवाहाटी टू किशनगंज, मदहबी देब (उम्र 75) गुवाहाटी टू किशनगंज, दिलिप चौहान (उम्र 45) धर्मनगर टू किशनगंज, सुबीर सील (उम्र 60) धर्मनगर टू किशनगंज, प्रशंता दास (उम्र 39) अगरतला टू किशनगंज की यात्रा कर रहे थे.