पलामू:जिले में एक बड़ा हादसा टल गया.रेलवे ट्रैक पार करते समय एक बोलेरो ट्रैक पर फंस गया. इसी दौरान रेलवे ट्रैक पर गुजर रही एक मालगाड़ी ने बोलेरो में टक्कर मार दी. गनीमत रही कि मालगाड़ी के आने से पहले ही बोलेरो में सवार लोग भाग निकले थे. टक्कर के बाद बोलेरो मालगाड़ी में फंस गया, जिसके बाद कई घंटों तक रेलवे ट्रैक पर परिचालन बाधित रहा. यह घटना पलामू के लालगढ़ रेलवे स्टेशन के पास की है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच कर रहे हैं. बोलेरो मालिक और उस पर सवार लोगों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. यह घटना बुधवार सुबह की है. रेलवे ट्रैफिक इंस्पेक्टर अनिल कुमार तिवारी ने घटना की पुष्टि की है.
चार घंटे तक परिचालन रहा ठप
प्राप्त जानकारी के अनुसार, डाल्टनगंज और गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन के बीच लालगढ़ के पास एक बोलेरो रेलवे ट्रैक पार कर रहा था. इस दौरान वह ट्रैक के बीच में फंस गया. इसी क्रम में एक मालगाड़ी भी उसी ट्रैक पर पहुंची और बोलेरो से टकरा गयी. घटना के बाद उक्त रेलवे ट्रैक पर करीब चार घंटे तक परिचालन ठप रहा, जबकि कुछ देर के लिए अन्य ट्रैक पर भी परिचालन प्रभावित हुआ.