मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा के पास मालगाड़ी हुई बेपटरी, भोपाल से दिल्ली की ओर जाने वाली ये ट्रेनें प्रभावित - Goods Train Derailed Mathura

मथुरा-पलवल रेलवे सेक्शन के बीच मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरने से ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ है. भोपाल रेल मंडल से होकर दिल्ली की ओर जाने वाली 3 ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं तो 4 ट्रेनें निरस्त की गई हैं.

Goods Train Derailed Mathura
मथुरा के पास मालगाड़ी हुई बेपटरी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 19, 2024, 5:00 PM IST

भोपाल।मथुरा-पलवल खंड में बुधवार देर रात वृंदावन और अझई स्टेशन के बीच एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई. रात करीब 8 बजे कोयले से लदी इस मालगाड़ी के 25 पहिए पटरी से नीचे उतर गए. जिससे रेल खंड की 4 में से 3 लाइन क्षतिग्रस्त हो गई हैं. इनका मेंटेनेंस किया जा रहा है. ऐसे में पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल और जबलपुर मंडल से गुजरने वाली कुछ ट्रेंनों को निरस्त कर दिया गया है, तो कुछ के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. 19 सितंबर को बदले हुए मार्ग पर चलेंगी.

भोपाल से दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनें प्रभावित (ETV BHARAT)

ये ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

  1. हज़रत निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22182 निज़ामुद्दीन-जबलपुर गोंडवाना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गाज़ियाबाद-मितावली-आगरा कैंट होते हुए जबलपुर पहुंचेगी.
  2. हज़रत निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12122 निज़ामुद्दीन-जबलपुर एमपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गाज़ियाबाद-मितावली-आगरा कैंट होते हुए जबलपुर पहुंचेगी.
  3. हज़रत निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12156 निज़ामुद्दीन-रानी कमलापति शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गाज़ियाबाद-मितावली-आगरा कैंट होते हुए रानी कमलापति पहुंचेगी.

इन ट्रेनों को किया गया निरस्त

  1. गाड़ी संख्या 12002 (नई दिल्ली-रानी कमलापति) प्रारम्भिक स्टेशन से 19.09.24 को निरस्त रहेगी.
  2. गाड़ी संख्या 12001 (रानी कमलापति -नई दिल्ली ) प्रारम्भिक स्टेशन से 19.09.24 को निरस्त रहेगी.
  3. गाड़ी संख्या 20171 (रानी कमलापति -हज़रत निजामुद्दीन ) प्रारम्भिक स्टेशन से 19.09.24 को निरस्त रहेगी.
  4. गाड़ी संख्या 20172 (हज़रत निजामुद्दीन -रानी कमलापति ) प्रारम्भिक स्टेशन से 19.09.24 को निरास्त रहेगी.

ALSO READ :

रेलवे में बंद हुआ पैसों का लेनदेन, काम कराने के जानें डिजिटल तरीके, हो जायेगा सफर सुहाना

रतलाम में ट्रैक पर गिरी चट्टानें, दर्शन एक्सप्रेस का इंजन टकराकर हुआ बेपटरी

ट्रैक शुरू करने के लिए तेजी से चल रहा है काम

भोपाल रेल मंडल के पीआरओ नवल अग्रवाल ने बताया "आगरा-दिल्ली रेल ट्रैक पर कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी वृंदावन रोड स्टेशन से करीब 800 मीटर आगे जाकर बेपटरी हो गई. मालगाड़ी के 25 वैगन एक दूसरे पर चढ़ गए. जिसकी वजह से पटरियों पर कोयला फ़ैल जाने से दिल्ली-आगरा रूट के 3 ट्रैक बाधित हो गए. पश्चिम मध्य रेलवे से गुजरने वाली 4 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन और 3 ट्रेनों को उनके प्रारंभिक स्टेशनों से निरस्त किया गया है. रेलवे और पुलिस के अधिकारी मौके पर हैं. ट्रैक को चालू करने का काम जारी है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details