उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में केमिकल व्यापारी की हत्या और डकैती का दूसरा आरोपी गिरफ्तार, चार अब भी फरार - Good Work of Agra Police - GOOD WORK OF AGRA POLICE

आगरा में केमिकल व्यापारी की हत्या की बाद डकैती में शामिल दूसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार (Good Work of Agra Police) कर लिया है. हालांकि चार आरोपी अब भी फरार हैं. इस केस में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 6, 2024, 7:45 PM IST

आगरा में केमिकल व्यापारी का एक और हत्यारोपी गिरफ्तार.

आगरा : आगरा पुलिस ने बीते दिनों केमिकल व्यापारी की हत्या और घर में डकैती डालने के आरोपी राजू कुशवाह को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. उसी मामले में पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने दूसरे अरोपी जलालुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है. जलालुद्दीन के पास से लूट की रकम और वारदात में प्रयुक्त इलेक्ट्रिक ऑटो बरामद किया गया है. हालांकि लूट में वांछित कई अपराधी अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं.


आगरा में बीते दिनों थाना हरीपर्वत क्षेत्र में एक केमिकल व्यापारी की हत्या हुई थी. छह बदमाशों ने घर में डकैती भी डाली थी. उसी मामले में एक फरार आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है. एसीपी हरीपर्वत आदित्य ने बताया कि थाना हरिपर्वत पुलिस और एसओजी टीम को सूचना मिली थी कि केमिकल व्यापारी की हत्या और डकैती में शामिल फरार एक आरोपी को ऑटो से पालीवाल पार्क की तरफ से संजय प्लेस की तरफ जा रहा है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान भोला उर्फ जलालुद्दीन निवासी हाथरस को पकड़ लिया.

पूछताछ में अभियुक्त जलालुद्दीन ने बताया कि वारदात का मास्टरमाइंड कासिम था. उसी ने पैसों का लालच देकर कारोबारी के घर में डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए कहा था. छह लोगों ने वारदात को अंजाम दिया था. नौकर लोकेश ने पल-पल की जानकारी दी थी. घटना को अंजाम देने के बाद सब फरार हो गए थे. एसीपी ने बताया कि आरोपी के पास से एक तमंचा, एक इलेक्ट्रिक ऑटो और लूट के 1200 रुपये बरामद किए हैं. लूट कर बाद कासिम ने जलालुद्दीन को 20 हजार रुपये दिए थे. एसीपी हरीपर्वत आदित्य ने बताया कि अन्य फरार आरोपियों को उनके परिजन संरक्षण दे रहे हैं. पुलिस सभी को ट्रेस कर रही है. एक आरोपी राजू कुशवाह को पहले ही मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. जलालुद्दीन की गिरफ्तारी के बाद जल्द ही फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा.



यह भी पढ़ें : दुष्कर्म और हत्या का आरोपी सिपाही गिरफ्तार, कमरे में मिला था प्रेमिका का शव


यह भी पढ़ें : झगड़े और मारपीट से परेशान पत्नी ने करंट लगाकर पति को मार डाला, दुर्गंध आने पर दो दिन बाद खुला राज

ABOUT THE AUTHOR

...view details