रायपुर: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच मुख्य मुकाबला है. पूर्व सीएम भूपेश बघेल नागपुर, विदर्भ और अमरावती सीट के पर्यवेक्षक के तौर पर महाराष्ट्र के दौरे पर हैं. नागपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद भूपेश बघेल ने कहा कि महाराष्ट्र में पार्टी के लिए अच्छे संकेत हैं. नामांकन में दाखिल होने में महज दो दिन अब बचे हैं. टिकट वितरण की प्रक्रिया भी लगभग पूरी हो चुकी है. कार्यकर्ताओं से जो बातचीत हो रही और जो जमीनी हालात हैं उससे ये साफ है कि हम बेहतर करने वाले हैं.
महाराष्ट्र में कांग्रेस के लिए मिल रहे अच्छे संकेत, भूपेश बघेल का नागपुर में दावा - MAHARASHTRA ASSEMBLY ELECTION 2024
नागपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ हुई बैठक के बाद भूपेश बघेल ने कांग्रेस के लिए बड़ा दावा किया है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Oct 28, 2024, 3:55 PM IST
भूपेश बघेल का दावा महाराष्ट्र में कांग्रेस के लिए अच्छे संकेत: सीट बंटवारे और टिकट वितरण को लेकर बघेल ने कहा कि सबकुछ अंतिम चरण में है. हम सभी लोगों के संपर्क में हैं. मैं दो दिनों से नागपुर में हूं. कांग्रेस ने यहां पर चार बैठकें की हैं. सभी बैठकों से जो फीड बैक निकलकर आ रहा है वो अच्छे संकेत दे रहा है. 27 अक्टूबर को कांग्रेस ने 14 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. बघेल ने दावा किया किया की जीतने वाले प्रत्याशियों को टिकट मिला है, हम बेहतर परिणाम देंगे. कांग्रेस पार्टी ने अबतक 101 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है.
20 नवंबर को महाराष्ट्र में मतदान: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होना है. सभी 288 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतगणना 23 नवंबर को होगी. 2019 के विधानसभा चुनावों में भाजपा ने 105 सीटें, शिवसेना ने 56 और कांग्रेस ने 44 सीटें जीती थी. 2014 में भाजपा ने 122 सीटें, शिवसेना ने 63 और कांग्रेस ने 42 सीटों पर विजय हासिल की. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला महाविकास अघाड़ी और महायुति के बीच है.