छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

तितलियों के स्वर्ग भोरमदेव में बटरफ्लाई की 87 प्रजातियां, 6 नई प्रजाति की तितलियां मिलीं - news From heaven of butterflies

छत्तीसगढ़ में तितलियों की 87 प्रजातियों की पहचान हुई है. भोरमदेव अभयारण्य में तितलियों की यह प्रजातियां मिलीं हैं. इनमें 6 नई प्रजातियों की पहचान हुई है. इनके संरक्षण के लिए वन विभाग एक विशेष अभियान चलाएगा.

NEWS FROM HEAVEN OF BUTTERFLIES
तितलियों के स्वर्ग भोरमदेव (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 2, 2024, 5:56 PM IST

Updated : Oct 2, 2024, 6:49 PM IST

कवर्धा: कवर्धा के भोरमदेव को तितलियों का स्वर्ग कहा जाता है. यहां पहली बार तीन दिवसीय तितली सम्मेलन का आयोजन किया गया. यह आयोजन 27 से 29 सितंबर तक चला. इस कार्यक्रम में 14 राज्यों के 200 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और तितलियों पर शोधपरक चर्चाएं की. इस तरह के आयोजन से तितलियों के जानकारों को की नई जानकारियां मिली हैं.

कई प्रजातियों के तितलियों की हुई पहचान: यहां कई प्रजातियों के तितलियों की पहचान हुई है. तितलियों की पहचान और उनकी जीवनशैली को जानने के लिए अभयारण्य के अंदर 10 ट्रेल बनाए गए थे. यहां अलग अलग ग्रुप में प्रतिभागियों ने तीन दिनों तक सर्वे किया. भोरमदेव अभयारण्य में कुल 87 प्रजातियों के तितलियों की पहचान हुई है. इन प्रजातियों की तितलियों में कुल 6 नए प्रजाति की तितलियों की पहचान हुई है. इनमें पॉइंटेड सिलियेट ब्लू, कॉमन बुश हॉपर,मूरे ऐस,रिस्ट्रिक्टेड डिमोन,लॉन्ग ब्रांडेड बुश ब्राउन और डार्क वांडरर शामिल हैं.

तितलियों का स्वर्ग हुआ गुलजार (ETV BHARAT)
नेचर लवर्स के दिल खिले (भोरमदेव अभयारण्य)
तितलियों की नई प्रजातियां (भोरमदेव अभयारण्य)

कवर्धा के भोरमदेव अभ्यारण में पहली बार तीन दिवसीय तितली सम्मेलन का सफल आयोजन हुआ. वन्यजीव अभयारण्य में विभिन्न प्रकार की तितलियां और पक्षी मौजूद हैं. इस आयोजन में कुल 87 प्रजातियों के तितलियों की पहचान हुई. इनमें 6 प्रजाति के नए तितलियों की पहचान हुई है. इस कार्यक्रम को हर वर्ष करने का प्रयास किया जाएगा. भोरमदेव अभयारण्य में तितलियों और अन्य वन्यप्राणियों का सर्वे होगा. इसके बाद इनकी गणना और संरक्षण का कार्य किया जाएगा: शशि कुमार, कवर्धा वन मंडल अधिकारी

एक से बढ़कर एक तितलियां (भोरमदेव अभयारण्य)
पॉइंटेड सिलियेट ब्लू तितली (भोरमदेव अभयारण्य)

तितलियों के सम्मेलन कार्यक्रम के समापन में अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षण संजीता गुप्ता शामिल हुईं. भोरमदेव में तितलियों के सर्वे की उन्होंने खूब तारीफ की है. इस कार्य में हिस्सा लेने आए बटरफ्लाई लवर्स का उन्होंने आभार जताया है.

इस म्यूजियम में मिलेंगी आपको तितलियां ही तिललियां, देखें तस्वीरें

तेजी से लुप्त हो रहीं तितलियों की प्रजातियां, अब ऐसे बचाएगी सरकार

छत्तीसगढ़ के इस जंगल में है दुर्लभ प्रजाति के नाग नागिन, मवेशियों को चराने पर प्रतिबंध

Last Updated : Oct 2, 2024, 6:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details