छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महिलाओं के लिए खुशखबरी, मिनी आंगनबाड़ी हुये अपग्रेड अब हो रही सहायिकाओं की भर्ती - Good news for women - GOOD NEWS FOR WOMEN

छत्तीसगढ़ में अब मिनी आंगनबाड़ी की व्यवस्था खत्म की जा चुकी है. प्रदेश में चल रहे हर मिनी आंगनबाड़ी को अब मुख्य आंगनबाड़ी केंद्र का दर्जा मिल चुका है. सरकार के इस फैसले से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. इस फैसले से उनका वेतन बढ़ जाएगा.

GOOD NEWS FOR WOMEN
मिनी आंगनबाड़ी हुये अपग्रेड (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 13, 2024, 6:50 PM IST

सरगुजा: मिनी आंगनबाड़ी को मुख्य आंगनबाड़ी में तब्दील कर दिया गया है. सरकार के इस फैसले से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की तनख्वाह बढ़ जाएगी. इसके साथ ही मुख्य आंगनबाड़ी बनने वाले केंद्रों में सहायिकाओं की भी भर्ती की जाएगी. वेतन बढ़ने और भर्ती शुरु होने की खबर से महिलाएं खुश हैं. आंगनबाड़ी संघ से जुड़े लोग भी कह रहे हैं कि सरकार के इस फैसले से रोजगार बढ़ेगा, ग्रामीण महिलाओं को नौकरी के मौके ज्यादा मिल सकेंगे.

मिनी आंगनबाड़ी अपग्रेड, सहायिकाओं की भर्ती होगी: मई महीने में प्रदेश भर में शुरू की गई इस कवायद पर सरकार ने 8 अगस्त को आदेश जारी किए . आदेश जारी होने के बाद जिले में सभी मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ट्रैकर में एंट्री कर प्रमोट करने का काम शुरू हुआ. प्रमोट हुए केन्द्रों में सहायिका पद की भर्ती के लिए लोग अपने विकासखंड के परियोजना कार्यालय में 19 सितंबर तक सम्पर्क कर फार्म भर सकते हैं.



"मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मुख्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बनाया जा रहा है. सरकार ने प्रदेश की सभी 5814 को खत्म कर इनको मुख्य आंगनबाड़ी बना दिया है. पहले 979 को अपग्रेड किया दूसरे चरण में 4835 मिनी आंगनबाड़ी को अपग्रेड किया है. कार्यकर्ताओ को 7500 से बढ़कर 10 हजार वेतन मिलेगा. 4835 आंगनबाड़ियों में सहायिकाओं के पद पर भर्ती भी हो रही है. सरकार के फैसले से गांव की कम पढ़ी लिखी ग्रामीण महिलाओं को भी रोजगार का मौका मिल सकेगा" - राजू सोनी, आंगनबाड़ी संघ, सरगुजा

मिनी आंगनबाड़ी हुये अपग्रेड (ETV Bharat)

"मिनी आंगनबाड़ी को मुख्य आंगनबाड़ी में उन्नयन करने हेतु मई में शासन को प्रस्ताव भेजा गया था, जिसकी अनुमति मिल गई है. जिले से 382 मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ट्रैकर में एंट्री कर दिया गया है जिससे वो मेन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हो गईं हैं. 8 अगस्त को शासन से इस संबंध में आदेश प्राप्त हुआ था" - जे. आर. प्रधान, महिला बाल विकास अधिकारी, सरगुजा

नई भर्तियां होने से महिलाओं की आय में होगा इजाफा:सहायिकाओं की भर्ती होने से कई महिलाओं को नौकरी करने का मौका मिलेगा. सरगुजा की महिलाओं को रोजगार के नए अवसर मुहैया होंगे. महिलाओं की आय में भी इजाफा होगा. राज्य और केंद्र सरकार लगातार महिलाओं की आर्थिक आय को बढ़ाने और उनको सशक्त करने के लिए लगातार काम कर रही है.

छत्तीसगढ़ में वजन तिहार शुरू, हर जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों से मिलेगा कुपोषण का डाटा - Chhattisgarh VAJAN TIHAR
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने OBC सर्वे कार्य का किया विरोध, बेमेतरा क्लेक्ट्रेट को बताई समस्याएं - OBC survey
आंगनबाड़ी केंद्र में रेडी टू ईट व्यवस्था महिला स्व सहायता समूह को देने की तैयारी, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने दिए संकेत - provide ready to eat facility

ABOUT THE AUTHOR

...view details