नई दिल्ली: मुख्यमंत्री प्रतिभाशाली विद्यार्थी कोचिंग योजना में छात्राओं के लिए 100 सीटें और बढ़ाने का निर्णय दिल्ली सरकार ने लिया है. शिक्षा मंत्री आतिशी ने इस स्कीम का लाभ ले रहे बच्चों से बातचीत करने के दौरान ये घोषणा की. इससे विद्यार्थियों को अपने सपने साकार करने में मदद मिलेगी. मुख्यमंत्री प्रतिभाशाली विद्यार्थी कोचिंग योजना के जरिए हर साल कक्षा 9वीं और 11वीं के 300 बच्चों को टॉप कोचिंग संस्थानों में जेईई नीट की फ्री कोचिंग के लिए चुना जाता है.
शिक्षा मंत्री ने फ्री कोचिंग पा रहे छात्रों से की बातचीत:दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने नीट-जेईई की फ्री कोचिंग पा रहे विद्यार्थियों से बातचीत की. इस दौरान विद्यार्थियों के अनुभवों को जानने के साथ उनका मनोबल भी बढ़ाया. शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे अपने सपने पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करें. सीएम अरविंद केजरीवाल का विजन है कि अमीर व गरीब हर परिवार का बच्चा आगे बढ़े और अपने सपने पूरे करें. इसलिए इस योजना को शुरू किया गया है.
मंत्री आतिशी ने कहा कि आगे के सत्र से मुख्यमंत्री प्रतिभाशाली विद्यार्थी कोचिंग योजना में छात्राओं के लिए 100 अतिरिक्त सीटें बढ़ाई जाएंगी. इस दौरान विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि टैलेंट अमीरी या गरीबी नहीं देखता, लेकिन कभी भी पैसों की कमी बच्चों के टैलेंट के आड़े न आए इसके लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस स्कीम की शुरुआत की.