दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

छात्राओं के लिए खुशखबरी, मुख्यमंत्री प्रतिभाशाली विद्यार्थी कोचिंग योजना में बढ़ेंगी सीटें - Good news for JEE NEET students

Good news for JEE NEET students: दिल्ली सरकार अब प्रतिभाशाली विद्यार्थी कोचिंग योजना में छात्राओं के लिए सीटें बढ़ाएगी. सरकार ने इस योजना के तहत छात्राओं के लिए 100 सीटें बढ़ाने का फैसला किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 11, 2024, 8:18 PM IST

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री प्रतिभाशाली विद्यार्थी कोचिंग योजना में छात्राओं के लिए 100 सीटें और बढ़ाने का निर्णय दिल्ली सरकार ने लिया है. शिक्षा मंत्री आतिशी ने इस स्कीम का लाभ ले रहे बच्चों से बातचीत करने के दौरान ये घोषणा की. इससे विद्यार्थियों को अपने सपने साकार करने में मदद मिलेगी. मुख्यमंत्री प्रतिभाशाली विद्यार्थी कोचिंग योजना के जरिए हर साल कक्षा 9वीं और 11वीं के 300 बच्चों को टॉप कोचिंग संस्थानों में जेईई नीट की फ्री कोचिंग के लिए चुना जाता है.

शिक्षा मंत्री ने फ्री कोचिंग पा रहे छात्रों से की बातचीत:दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने नीट-जेईई की फ्री कोचिंग पा रहे विद्यार्थियों से बातचीत की. इस दौरान विद्यार्थियों के अनुभवों को जानने के साथ उनका मनोबल भी बढ़ाया. शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे अपने सपने पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करें. सीएम अरविंद केजरीवाल का विजन है कि अमीर व गरीब हर परिवार का बच्चा आगे बढ़े और अपने सपने पूरे करें. इसलिए इस योजना को शुरू किया गया है.

मंत्री आतिशी ने कहा कि आगे के सत्र से मुख्यमंत्री प्रतिभाशाली विद्यार्थी कोचिंग योजना में छात्राओं के लिए 100 अतिरिक्त सीटें बढ़ाई जाएंगी. इस दौरान विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि टैलेंट अमीरी या गरीबी नहीं देखता, लेकिन कभी भी पैसों की कमी बच्चों के टैलेंट के आड़े न आए इसके लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस स्कीम की शुरुआत की.

यह भी पढ़ें-DU छात्र संघ चुनाव में महिलाओं के लिए आरक्षण की मांग, हाईकोर्ट में याचिका दायर

सपनों को लगे पंख, आसमां छूने की चाहत:वहीं,एसकेवी मंडवाली में 11वीं की छात्रा स्वीटी झा ने कहा कि वह कृषि इंजीनियर बनना चाहती हैं. 9वीं में ही इस स्कीम के तहत उन्हें फ्री कोचिंग सुविधा मिलने लगी है, जिससे उन्हें अपने सपने को पूरा करने में मदद मिल रही है.

एएसओएसई सेक्टर-11 रोहिणी की छात्रा आरना जायसवाल ने कहा कि उन्हें कोचिंग के जरिए अपनी स्किल्स को बढ़ाने और अकेडमिक्स में अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिली. उनका आत्मविश्वास बढ़ा है, जिससे पिछल दिनों उन्होंने एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत वह पेरिस भी गईं. इस तरीके से अन्य विद्यार्थियों ने भी अपने अनुभव साझा किए.

यह भी पढ़ें-विधानसभा चुनाव से पहले एडहॉक दान‍िक्‍स, ग्रेड-1 अफसरों का द‍िल्‍ली निर्वाचन कार्यालय हुआ ट्रांसफर, देखें सूची

ABOUT THE AUTHOR

...view details