नर्मदापुरम:एमपी के नर्मदापुरम जिले के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व लगातार उपलब्धियां हासिल कर रहा है. मध्य प्रदेश के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व स्थित तवा जलाशय को रामसर साइट घोषित होने के बाद अब पर्यटकों को साइट देखने में आसानी होगी. मध्य प्रदेश की पहली सोलर वोट अब सतपुड़ा टाइगर रिजर्व आ चुकी है और 1 अक्टूबर से पर्यटक को इसकी सुविधा मिलेगी. पर्यटक बिना आवाज नॉइन फ्री वोट के जरिए जलाशय के पास स्थित आर्द्र भूमि पर होने वाले पक्षी एवं जानवरों को आसानी से देख सकेंगे.
1 अक्टूबर से पर्यटकों को मिलेगी नई सुविधा
दरअसल, सौर ऊर्जा चालित नाव आने से सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में 1 अक्टूबर से पर्यटन सीजन में पर्यटकों को इसकी सुविधा मिलेगी. पर्यावरण अनुकूल वातावरण को संतुलित बनाने और ध्वनि रहित इस वोट के जरिए बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिए यह नाव सफारी एक अनुभव होगा. साथ ही पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए अब पार्क प्रबंधन मढ़ई में सौर ऊर्जा से चलने वाली नाव को चालू कर रहा है.
STR में चलेगी पहली सौर नाव
यह पहली सौर नाव है. जिसे मध्य प्रदेश में वन्यजीव सफारी या नौकायन के लिए उपयोग में लाया जाएगा. इस नाव में 12 सवारियों को एक साथ बैठाने की जगह होगी. नाव सौर ऊर्जा से चलेगी और पावर चार्जिंग द्वारा भी इसे चार्ज किया जाएगा. इतना ही नहीं सतपुड़ा वोट सफारी के लिए लोकप्रिय स्थान भी यह बनता जा रहा है. यह शोर रहित नाव मेहमानों को पक्षी विहार और वन्य जीवन देखने का नया अनुभव देगी.
प्रबंधन के अनुसार इससे भविष्य में मध्य प्रदेश में सतपुड़ा और अन्य टाइगर रिजर्व में वोट सफारी के नये आयाम स्थापित होंगे. यह परियोजना एमपी इकोटूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड, भोपाल द्वारा समर्थित है. सक्रिय वन्यजीव प्रबंधन प्रथाओं में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में अपनाई गई एक नई पहल है.
रामसर साइट में एसटीआर शामिल
एसटीआर के मुताबिक रामसर साइट एक आर्द्रभूमि साइट है. जिसे रामसर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के तहत अंतर्राष्ट्रीय महत्व के लिए नामित किया गया है. अंतर्राष्ट्रीय महत्व के आर्द्र भूमियों की पहचान के मानदंडों को पूरा करने वाले अद्वितीय सांस्कृतिक, वैज्ञानिक और मनोरंजक मूल्यों को यह मान्यता दी जाती है. पार्क ने 2 साल पहले इस प्रतिष्ठित पदनाम के लिए दस्तावेज जमा किए थे. संबंधित निकाय द्वारा उचित परिश्रम के बाद, यह सम्मान तवा जलाशय को दिया गया है. जो राज्य में 5वीं ऐसी साइट बन गई है.
सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान मध्य भारत में स्थित है. जहां मध्यम मौसम रहता है. मार्च से जून तक गर्मी का मौसम रहता है और इस दौरान सुबह के समय तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और दिन में 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है. मई और जून के महीने गर्म हवाओं के साथ गर्मी चरम पर रहती है, लेकिन ऊपरी क्षेत्रों में तापमान कम रहता है. जुलाई महीने में मॉनसून आता है और सितंबर या अक्टूबर महीनों तक रहता है. इस क्षेत्र में औसत वर्षा लगभग 1300-1700 मिमी है.