यात्रियों के लिए खुशखबरी, छठ पूजा के लिए दक्षिण मध्य रेलवे चलाएगी स्पेशल ट्रेनें - Chhath Puja special train
छठ पूजा में भीड़ को देखते हुए दक्षिण मध्य रेलवे छठ स्पेशल ट्रेन को चलाने का फैसला किया है. इससे बिहार और यूपी की ओर जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियतें मिलेंगी. ऐसे यात्री जिन्हें रेगुलर एक्सप्रेस ट्रेनों में टिकट नहीं मिल पा रहा है वह स्पेशल ट्रेन में टिकट बुक कराकर अपनी यात्रा को प्लान कर सकते हैं.
रायपुर:छठ पूजा को देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन करेगी. इसको लेकर रेल मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिया है. इसकी जानकारी रायपुर के सीनियर पीआरआई शिवप्रसाद ने दी.
दो फेरों में चलाई जाएगी ट्रेन:शिवप्रसाद ने बताया कि छठ पूजा के अवसर पर गोंदिया और पटना के मध्य पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. रेल प्रशासन की ओर से इसके लिए दो फेरे निर्धारित किए गए हैं. स्पेशल गाड़ी संख्या 08897 और 08898 का परिचालन छठ पूजा के समय किया जाएगा. गोंदिया पटना, पटना गोंदिया के मध्य दो फेरों के लिए यह ट्रेन चलाई जाएगी.
"गोंदिया से यह गाड़ी 08897 नंबर के साथ 3 और 4 नवंबर को पटना के लिए जाएगी. 08898 नंबर से चार एवं पांच नवंबर को चलेगी. इस स्पेशल ट्रेन में दो एसएलआर, 4 सामान्य, 10 स्लीपर, 2 एसी 3, 2 एसी 2 सहित कुल 20 कोच होंगे." -शिवप्रसाद, सीनियर पीआरआई, रायपुर रेलवे
बता दें कि बिहार में छठ पूजा काफी धूमधाम से मनाया जाता है. इस पर्व को महापर्व कहा जाता है. ऐसे में बाहर रहने वाले लोग भी बिहार जाते हैं. रेलवे पर छठ पूजा के मद्देनजर बिहार से बाहर काम करने वाले लोगों को बिहार भेजने का काफी दबाव रहता है. यही कारण है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने छठ पूजा स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की है.