मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसानों के लिए खुशखबरी : अब बिना चमक वाला गेहूं भी खरीदेगी सरकार, बशर्ते इन बातों का रखें ध्यान - mp wheat support price - MP WHEAT SUPPORT PRICE

मध्यप्रदेश में बेमौसम के कारण गेहूं की चमक कम हो गई है. ऐसा गेहूं खरीद केंद्रों पर बेचने में किसानों को दिक्कत हो रही है. लेकिन अब सरकार ने आदेश दिया है कि चमकविहीन गेहूं भी तय समर्थन मूल्य पर ही खरीदा जाएगा.

government order buy wheat without shine
चमकविहीन गेहूं भी तय समर्थन मूल्य पर ही खरीदा जाएगा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 9, 2024, 3:24 PM IST

छिंदवाड़ा।मौसम की वजह से खराब हुई फसलों के कारण गेहूं की चमक फीकी पड़ गई है. ऐसे में खरीदी केंद्र से निराश होकर वापस जा रहे किसानों के लिए अच्छी खबर ये है कि सरकार ने चमकविहीन गेहूं को भी खरीदने की मंजूरी दे दी है. बता दें कि खराब मौसम की वजह से खराब हुई फसलों के दाम किसानों को कम मिल रहे थे. अब सरकार ने तय किया है कि अगर 30 प्रतिशत तक गेहूं चमकविहीन है तो भी बगैर दाम कटौती इसे खरीदा जाएगा. हालांकि खरीद केंद्रों पर इस प्रकार के गेहूं को अलग रखने के निर्देश दिए गए हैं.

चमकविहीन गेहूं के रेट भी ₹2400 प्रति क्विंटल

इस प्रकार किसानों को अब चमकविहीन गेहूं के भी ₹2400 प्रति क्विंटल दाम मिलेंगे. बता दें कि केंद्र सरकार ने 2275 प्रति क्विंटल गेहूं का समर्थन मूल्य तय किया है. इसके अलावा प्रदेश सरकार 175 रुपए प्रति क्विंटल किसानों को गेहूं पर बोनस देगी. इस तरह कुल मिलाकर किसानों को ₹2400 प्रति क्विंटल गेहूं के दाम मिलेंगे. अभी खरीद केंद्रों पर किसानों को गेहूं बेचने के लिए बहुत परेशान होना पड़ता है, क्योंकि बेमौसम की बारिश से गेहूं की चमक फीकी पड़ गई है.

परेशानी से बचने के लिए क्या करें किसान

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने किसानों से अपील की है ...

  • उपार्जन केन्द्र प्रभारी एवं कृषक के बायोमेट्रिक/OTP सत्यापन से खरीदी पावती जारी होगी.
  • कृषक खरीदी पावती केन्द्र प्रभारी से आवश्यक रूप से प्राप्त करें
  • उपज विकय के साथ स्लॉट बुकिंग की पावती एवं आधार कार्ड साथ लेकर अवश्य आएं
  • कृषकों से उनके समक्ष गेहूं की तौल एवं भर्ती निःशुल्क की जाएगी
  • किसी भी प्रकार की कठिनाई होने पर टोलफ्री नं. 181 एवं राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नं. 0755-2551471 तथा जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नं. 9424994370 पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है.

ये खबरें भी पढ़ें....

केंद्रों पर छानने के बाद ही खरीदा जाएगा गेहूं, सफाई का खर्चा किसान को देना होगा

MP के अनूठे गेंहू खरीद केंद्र, बिना छत वाले वेयर हाउस में हो रही MSP पर गेहूं खरीदी

खरीद केंद्रों पर किन मापदंडों से होती है खरीदी

जिला आपूर्ति अधिकारी ए.के. कुजूर ने बताया कि किसी भी उपज के लिए गुणवत्ता के आधार पर मापदंड निर्धारित हैं. इसी आधार पर समर्थन मूल्य में खरीदी की जा रही है, जैसे गेहूं सूखा हो तथा उसकी नमी, मिट्टी, टूटे, बदरंग एवं क्षतिग्रस्त दाने निर्धारित अधिकतम सीमा में हो.

मापदंड प्रतिशत

  • विजातीय तत्व 0.75
  • अन्य खाद्यान्न 2.00
  • क्षतिग्रस्त दाने 2.00
  • आंशिक क्षतिग्रस्त दाने 4.00
  • सिकुड़े एवं टूटे हुए दाने 6.00
  • नमी 12-14

ABOUT THE AUTHOR

...view details