उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा प्रदेश अध्यक्ष का भाजपा पर तीखा प्रहार, बोले-सरकार एमएसपी लागू नहीं करना चाहती - STATEMENT OF SP STATE PRESIDENT

Statement of SP State President : 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को दिए निर्देश.

सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल व अन्य.
सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल व अन्य. (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 10, 2024, 12:11 PM IST

Updated : Dec 10, 2024, 1:13 PM IST

गोंडा : सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर गोंडा पहुंचे और कई निजी कार्यक्रमों में शामिल हुए. इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने भाजपा को कई मुद्दों पर कठघरे में खड़ा किया. सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने 2027 के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर दिशा निर्देश दिए.

सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने सपा नेता सूरज सिंह के आवास पर कहा कि संविधान बचाने के लिए समाजवादी पार्टी लगातार संघर्ष कर रही है. हम लोगों के रास्ते भले ही अलग हों लेकिन मकसद एक ही है. सामंतवादी ताकतों ने जातीय जनगणना पर काम नहीं किया. भाजपा संविधान विरोधी है और संविधान की हत्या पर उतारू है. उन्होंने कहा कि भाजपा और प्रदेश सरकार एमएसपी लागू नहीं करना चाहती है. ऐसे में किसान आत्महत्या करने को मजबूर है. सरकार मौन है. आखिर किसानों को राहत क्यों नहीं दी जा रही है.

सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रदेश की जनता ने जवाब दे दिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार एमएसपी लागू नहीं करना चाहती है. सपा अध्यक्ष शोक संतृप्त कार्यकर्ताओं और उनके परिजनों से मुलाकात के बाद लखनऊ रवाना हो गए.

यह भी पढ़ें : सपा का संभल कूच; लखनऊ से दिल्ली बॉर्डर तक सपाइयों के कदमों पर पुलिस का ब्रेक, बड़े नेता हाउस एरेस्ट

यह भी पढ़ें : सीसामऊ में मुस्लिम BLO हटाने पर भड़की सपा, प्रदेश अध्यक्ष ने बताया षड्यंत, निर्वाचन आयोग से की शिकायत - SP opposed removal of Muslim BLO

Last Updated : Dec 10, 2024, 1:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details