सारण: बिहार के सारण जिले में अपराधियों ने सोना-चांदी के व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी. मामला मढ़ौरा थाना क्षेत्र का है, जहां तेजपुरवां में अपराधियों ने गोली मारकर एक सोना-चांदी व्यवसायी की हत्या कर दी. मृतक का नाम तेजपुरवां निवासी संजय सोनी (50 वर्ष) है. मिली जानकारी के अनुसार संजय सोनी का तेजपुरवां मेन रोड पर सोना चांदी का एक दुकान थी. रोज की तरह शाम को वो दुकान बंद कर बाइक से अपने घर तेजपुरवां लौट रहे थे. दुकान और घर के बीच महज 300 मीटर ही है लेकिन इसी बीच बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या: अपने दुकान से घर की तरफ सौ मीटर ही आगे बढ़े थे कि बाइक पर सवार अपराधियों ने पहले घेरने का प्रयास किया. संजय सोनी ने जब तेजी से निकलने का प्रयास किया तो गोली मार दी. एक गोली सीने और दूसरा चेहरे पर लगने की बात कही जा रही है. गोली मारने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. गोली लगने के बाद व्यवसाई वहीं सड़क पर गिर गए और बाइक लुढ़क कर खेत में चली गयी.
लूट को अंजाम देने के लिए मारी गोली: घटना में व्यावसाई की मौके पर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि व्यवसाई रोज शाम को दुकान से कीमती आभूषण लेकर अपने घर लौट जाते थे. ऐसा अंदेशा जताया जा रहा कि लूट को अंजाम देने में सफल नहीं होने पर बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी और फरार हो गए.
सारण में स्वर्ण व्यवसायी की हत्या, घर से 200 मीटर की दूरी पर मारी थी गोली - Goldsmith shot dead in Saran
सारण के मढ़ौरा थाना क्षेत्र में स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. लूट को अंजाम देने में असफल बदमाशों ने उन्हें गोली मारी थी. घर से महज 200 मीटर की दूरी पर अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
Etv Bharat
Published : Feb 22, 2024, 9:37 PM IST
मढ़ौरा पुलिस कर रही जांच : घटना की सूचना मिलने पर मढ़ौरा थाना के पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. इस मामले में मरहौरा थाना के इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है.