सोना और नकदी के साथ 3 लोग गिरफ्तार (ETV Bharat Dungarpur) डूंगरपुर. बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर नाकाबंदी कर पैदल जा रहे 3 लोगों से लाखों का सोना ओर कैश पकड़ा है. तीनों के पास थैलों में 70 लाख का सोना ओर 26 लाख रुपए का कैश मिला है. पुलिस तीनों आरोपियों से कैश और सोने के बारे में पूछताछ कर रही है.
बिछीवाड़ा थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया कि अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर नाकाबंदी कर गाड़ियों की तलाशी ली जा रही थी. उदयपुर से अहमदाबाद नेशनल हाइवे 48 पर रतनपुर बॉर्डर पर तीन व्यक्ति गाड़ी से उतरे. तीनों पैदल-पैदल जा रहे थे. उनके पास पीठ पर थैले लटके हुए थे. संदिग्ध होने पर तीनों को रोका और पूछताछ की. इस पर तीनों घबरा गए. पुलिस ने उनके थैलों की तलाशी ली.
पढ़ें:अजमेर में पंजाब के युवक से पकड़े पौने दो करोड़ के आभूषण, 1.72 लाख कैश भी मिले - Gold jewelery recovered in ajmer
थैलों में सोने के जेवरात और कैश भरा हुआ था. तीनों जेवरात और कैश को लेकर कोई जवाब नहीं दे सके. इस पर पुलिस ने जेवरात और कैश पकड़ लिया. पुलिस ने उनके पास से 962.05 ग्राम सोने के जेवरात और टुकड़े बरामद किए हैं. जिसकी बाजार कीमत करीब 70 लाख रुपए बताई जा रही है. वहीं 26 लाख 9 हजार 740 रुपए का कैश पकड़ा है. पुलिस ने जेवरात और कैश ले जा रहे सिरोही के रहने वाले नरेंद्र कुमार जोगसन पुत्र गोंगाराम मेघवाल, मुकेश कुमार पुत्र गणेशाराम मेघवाल, चंदूलाल पुत्र जैसाजी सेन को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस तीनों से सोने ओर कैश को लेकर पूछताछ कर रही है.