जयपुर :त्योहारी सीजन पर सोना एक बार फिर शिखर पर पहुंच गया है. हर दिन सोने की कीमत नया रिकॉर्ड बना रही है. सोना-चांदी के कारोबार से जुड़े कारोबारियों का कहना है कि प्रदेश में त्योहारी सीजन शुरू हो चुके हैं और हमें उम्मीद थी कि सोने की कीमतों में कमी आएगी, लेकिन अब लगातार कीमतें बढ़ती जा रही है. इसका असर अब बाजार पर भी देखने को मिल रहा है.
गुरुवार को एक बार फिर सोने की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई. 24 कैरेट सोने की बात करें तो 24 कैरेट सोना 300 रुपए तेज रहा, जिसके बाद 24 कैरेट सोने की कीमत 78700 रुपए प्रति 10 ग्राम रही. वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमतों में भी 300 रुपए की तेजी दर्ज की गई. 22 कैरेट सोने की कीमत 73200 रुपए प्रति 10 ग्राम रही. इधर, चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई और चांदी की कीमत 93600 रुपए प्रति किलो दर्ज की गई.