राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: नए शिखर पर सोना, जानें आज का भाव और कीमत बढ़ने के असल कारण

फिर 300 रुपए चढ़ा सोने का भाव. 24 कैरेट सोने की कीमत हुई 78700 रुपए प्रति 10 ग्राम.

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 5 hours ago

GOLD RATE IN RAJASTHAN
जानें सोने की कीमत (ETV BHARAT JAIPUR)

जयपुर :त्योहारी सीजन पर सोना एक बार फिर शिखर पर पहुंच गया है. हर दिन सोने की कीमत नया रिकॉर्ड बना रही है. सोना-चांदी के कारोबार से जुड़े कारोबारियों का कहना है कि प्रदेश में त्योहारी सीजन शुरू हो चुके हैं और हमें उम्मीद थी कि सोने की कीमतों में कमी आएगी, लेकिन अब लगातार कीमतें बढ़ती जा रही है. इसका असर अब बाजार पर भी देखने को मिल रहा है.

गुरुवार को एक बार फिर सोने की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई. 24 कैरेट सोने की बात करें तो 24 कैरेट सोना 300 रुपए तेज रहा, जिसके बाद 24 कैरेट सोने की कीमत 78700 रुपए प्रति 10 ग्राम रही. वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमतों में भी 300 रुपए की तेजी दर्ज की गई. 22 कैरेट सोने की कीमत 73200 रुपए प्रति 10 ग्राम रही. इधर, चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई और चांदी की कीमत 93600 रुपए प्रति किलो दर्ज की गई.

इसे भी पढ़ें -त्योहारी सीज़न से पहले सोने ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, 77 हजार पार हुआ भाव - Gold Rate hiked in Jaipur

जानें क्यों बढ़ रहे भाव :ज्वेलरी कारोबार से जुड़े शरद चौधरी का कहना है कि बीते कुछ समय से सोने और चांदी का बाजार काफी सुस्त था और कारोबारी को उम्मीद थी कि त्योहारी सीजन में खरीदारी बढ़ेगी. चौधरी का कहना है कि जब-जब दुनिया में युद्ध की स्थिति बनी है, तब-तब सोने की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है.

इस समय इजरायल और ईरान के बीच चल रहे युद्ध का असर सोने की कीमतों पर देखने को मिल रहा है. युद्ध की स्थिति को देखते हुए कुछ देशों ने अचानक सोने की खरीद को बढ़ा लिया है, जिसके कारण सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details