जयपुर: जयपुर सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें नई ऊंचाइयों पर पहुंच गई है. सर्राफा बाज़ार से जुड़े कारोबारियों का कहना है कि फ़िलहाल त्योहारी सीजन शुरू नहीं हुआ है, लेकिन सोने की मांग लगातार बढ़ने लगी है. त्योहारी सीज़न के बाद जब वेडिंग सीज़न शुरू होगा तो सोने की मांग और अधिक बढ़ सकती है, जिसके कारण सोने में तेज़ी का दौर बना रहेगा.
जयपुर सर्राफ़ा बाज़ार की ओर से शुक्रवार को जारी की गई सोने और चांदी की क़ीमतों की बात करें तो बीते दिन के मुक़ाबले 24 कैरट सोने की कीमतों में 100 रुपए का उछाल देखने को मिला, जिसके बाद 24 कैरेट सोने की कीमत 77600 रु प्रति 10 ग्राम रही. वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमतों में भी 100 रुपए प्रति 10 ग्राम का उछाल देखने को मिला और 22 कैरेट सोने के दाम 72300 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा चांदी की कीमतों में कमी देखने को मिली है और चांदी 400 रुपए कमजोर हुई, जिसके बाद चांदी के दाम 93100 रुपए प्रति किलो रहे.