नई दिल्ली:नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और इनकम टैक्स की टीम ने संयुक्त कार्रवाई में 4.02 करोड़ रुपए के सोने-चांदी और नकदी बरामद किए. पार्सल के जरिए ये खजाना नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचा था. मुंबई और हावड़ा से माल दिल्ली भेजा गया था. फिलहाल, इनकम टैक्स की टीम मामले की जांच कर रही है.
रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के अधिकारियों के मुताबिक, गुरुवार को मुंबई राजधानी और पूर्वा एक्सप्रेस से सोना-चांदी और नकदी पार्सल के जरिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचा. मुखबिर से सूचना मिलने के बाद आरपीएफ और इनकम टैक्स की टीम ने दोनों ट्रेनों से आए पार्सल की जांच की. मुंबई और हावड़ा से आए सामान में करीब 370 किलो चांदी के गहने, बर्तन आदि बरामद हुए. इसके साथ करीब 36 लाख के सोने के गहने बरामद हुए, जिसमें सोने की बिस्किट भी हैं. वहीं, 85 लाख रुपये की नकदी भी बरामद की गई है. आरपीएफ के अधिकारियों का कहना है कि सारा माल जब्त कर सील कर दिया गया है.