रायपुर : प्रदेश की राजधानी रायपुर सहित देश में सोने और चांदी के दाम आसमान छू रहे हैं. हर दिन सोने और चांदी के दाम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बावजूद इसके सोने और चांदी के दाम को लेकर ग्राहकी में कोई अंतर नहीं आया है. क्योंकि सोना और चांदी सुरक्षित निवेश के हिसाब से इसकी खरीदी की जाती है.
त्योहारी सीजन के बाद कीमतों में गिरावट : इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में चांदी की खपत बढ़ गई है. इस वजह से भी चांदी के दाम बढ़ गए हैं. त्योहारी सीजन के बाद पिछले 7 दिनों में चांदी के दाम में प्रति किलोग्राम 6500 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं सोने के दाम में प्रति 10 ग्राम 1700 रुपये की कमी आई है. आने वाले दिनों में भी सोने और चांदी के दाम में इसी तरह का उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा.
सोना चांदी हुआ सस्ता (ETV Bharat Chhattisgarh)
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव रिजल्ट का असर : रायपुर सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि "शादी ब्याह का सीजन भी प्रारंभ हो चुका है. सराफा बाजार में रौनक है. उन्होंने बताया कि पिछले एक सप्ताह के दौरान सोने और चांदी के दाम में थोड़ी सी गिरावट देखने को मिली है. इस गिरावट की वजह उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के रिजल्ट को बताया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव का रिजल्ट आने और डोनाल्ड ट्रंप के जीतने के बाद बड़े फंड हाउस ने सोने और चांदी के ऊपरी स्तरों पर कुछ मुनाफा वसूली की. इस कारण सोने और चांदी के दाम में थोड़ी सी गिरावट आई है. वर्तमान में सोने और चांदी के भाव अनिश्चितता स्थिति में है. आगे अमेरिकी सरकार किस तरह की नीति बनाती है, उसके आधार पर ही सोने और चांदी के दाम स्थिर होंगे. : हरख मालू, पूर्व अध्यक्ष, रायपुर सराफा एसोसिएशन