बस्तर : जगदलपुर शहर के बीचों बीच चल रही डेयरियों को शहर से दूर करकापाल में विस्थापित करने की योजना बनीं थी. जिसके लिए 5 करोड़ की लागत से गोकुलधाम योजना तैयार की गई थी. लेकिन 7 साल बीतने के बाद भी पर्याप्त फंड नहीं मिलने से गोकुलधाम बस नहीं पाया है. गोकुलधाम के अभाव में शहर के पशु पालकों के मवेशी सड़क और चौक-चौराहों पर डेरा डाले हुए हैं.वहीं दूसरी तरफ अतिक्रमणधारी गोकुल धाम की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं.
गोकुलधाम का सपना कब होगा पूरा :जिला मुख्यालय से लगभग 4 किमी दूर करकापाल के रानमुंडा में रेलवे लाइन के किनारे 10 साल पहले बीजेपी सरकार में गोकुलधाम के लिए 5 एकड़ भूमि आरक्षित की गई थी. 5 करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत हुई थी. इस योजना के लिए तत्कालीन महापौर जतिन जायसवाल की उपस्थिति में मंत्री केदार कश्यप ने गोकुलधाम के लिए भूमिपूजन किया था. लेकिन इस योजना के लिए राज्य सरकार से मात्र डेढ़ करोड़ रुपए ही प्राप्त हो सका. जिससे डब्लूबीएम सड़क, नाली और एक तालाब का निर्माण करवाया गया है.