झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, पांच बाइक चोर को किया गिरफ्तार - five bike thieves arrested in godda

Five bike thieves arrested in godda. गोड्डा पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने 5 चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से सात बाइक बरामद किए गए हैं.

Godda police arrested five bike thieves
Godda police arrested five bike thieves

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 8, 2024, 9:21 AM IST

गोड्डाः जिले की पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने बाइक चोर गैंग का खुलासा किया है. गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जबकि सात बाइक भी जब्त किए गए हैं.

बाइक चोर गिरोह का खुलासा

बता दें कि गोड्डा में पिछले दिनों बाइक चोरी की हो रही लगातार घटना ने पुलिस के नाक में दम कर रखा था. पुलिस के पास लगातार बाइक चोरी की शिकायत आ रही थी. लगातार मिली रही शिकायतों को देखते हुए गोड्डा एसपी नाथु सिंह मीणा के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया. जिसका नेतृत्व एसडीपीओ जेपीएन चौधरी ने किया. टीम ने लगातार कई इलाकों में छापेमारी की. इस कार्रवाई में पुलिस को सफलता हाथ लगी. पांच अलग-अलग जगहों से कुल 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.

सात बाइक बरामद

गिरफ्तार अपराधियों में मो शाहबाज, मो अरबाज, मो तालिब सभी नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. इनके अलावा मो अफजल अंसारी महगामा थाना क्षेत्र के साथ ही पुराना हिस्ट्रीशीटर मास्टर माइंड चंदन मंडल भी शामिल है. चंदन मंडल पूर्व में भी जेल जा चुका है. इन अपराधियों के पास से कुल सात बाइक बरामद किया गया है.

पुलिस की बड़ी कामयाबी

एसडीपीओ जेपीएन चौधरी ने बताया कि ये बड़ी कामयाबी है. उन्होंने बताया कि लगातार बाइक की चोरी हो रही थी. जिससे यह साफ पता चल रहा था कि यह किसी संगठित गिरोह का काम हो सकता है. इसी को ध्यान में रखकर अभियान चलाया गया. इस अभियान को सफल बनाने में प्रशिक्षु डीएसपी कुमार गौरव, नगर थाना प्रभारी दिनेश महली समेत कई पदाधिकारियों ने अहम भूमिका निभाई.

ये भी पढ़ेंः

पुलिस जवान के घर हुई चोरी, लाखों के जेवर और नगद ले भागे चोर

पाकुड़ में दो फ्लैट में चोरी, कैश सहित हजारों का सामान ले भागे चोर

पलामू में अंतरराज्यीय बाइक चोरी गिरोह का पर्दाफाश, पांच चोर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details