झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

निर्दलीय निरंजन के घर पहुंचे निशिकांत, मनाने का प्रयास, क्या निकला परिणाम

निरंजन राय के चुनाव लड़ने की घोषणा से धनवार की राजनीति गरमा गई है. इस घोषणा के बाद से भाजपा परेशान है.

Godda MP Nishikant Dubey met independent candidate Niranjan Rai
निर्दलीय निरंजन राय और सांसद निशिकांत दुबे (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 5 hours ago

Updated : 4 hours ago

गिरिडीहः धनवार विधानसभा सीट से समाजसेवी निरंजन राय ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. इसे लेकर सैकड़ों लोगों ने रायशुमारी कर दी है. चूंकि यह सीट सूबे की हॉट सीट में से एक है और यहां से भाजपा के प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी हैं. बाबूलाल मरांडी वर्तमान में यहां से विधायक भी हैं.

इस बीच निरंजन राय की उम्मीदवारी से हरेक दल बैचेन है. चूंकि निरंजन सवर्ण वर्ग से आते हैं और इनकी पकड़ सभी जातियों में है. ऐसे में सबसे अधिक बैचेनी भाजपा को हो गई है. यह बेचैनी शनिवार को देखने को मिली. शनिवार को निरंजन राय को मनाने का प्रयास भाजपा के दिग्गज नेता गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने किया है.

निर्दलीय निरंजन से मिले निशिकांत (ईटीवी भारत)

अचानक पहुंचे निरंजन के घर
शनिवार की दोपहर निशिकांत दुबे अचानक निरंजन राय के घर तिसरी प्रखंड के पिपलो पहुंच गए. यहां उनसे काफी देर तक बात की. कमरे के अंदर बात करने के बाद निरंजन राय के साथ निशिकांत दुबे कमरे से बाहर निकले और वापस चले गए. इस दौरान इतना ही कहा कि निरंजन भाई हैं औपचारिक मुलाकात करने आए थे.

हर हाल में लड़ेंगे चुनाव: निरंजन

Last Updated : 4 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details