गिरिडीहः धनवार विधानसभा सीट से समाजसेवी निरंजन राय ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. इसे लेकर सैकड़ों लोगों ने रायशुमारी कर दी है. चूंकि यह सीट सूबे की हॉट सीट में से एक है और यहां से भाजपा के प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी हैं. बाबूलाल मरांडी वर्तमान में यहां से विधायक भी हैं.
इस बीच निरंजन राय की उम्मीदवारी से हरेक दल बैचेन है. चूंकि निरंजन सवर्ण वर्ग से आते हैं और इनकी पकड़ सभी जातियों में है. ऐसे में सबसे अधिक बैचेनी भाजपा को हो गई है. यह बेचैनी शनिवार को देखने को मिली. शनिवार को निरंजन राय को मनाने का प्रयास भाजपा के दिग्गज नेता गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने किया है.
अचानक पहुंचे निरंजन के घर
शनिवार की दोपहर निशिकांत दुबे अचानक निरंजन राय के घर तिसरी प्रखंड के पिपलो पहुंच गए. यहां उनसे काफी देर तक बात की. कमरे के अंदर बात करने के बाद निरंजन राय के साथ निशिकांत दुबे कमरे से बाहर निकले और वापस चले गए. इस दौरान इतना ही कहा कि निरंजन भाई हैं औपचारिक मुलाकात करने आए थे.
हर हाल में लड़ेंगे चुनाव: निरंजन