गोड्डाः जामताड़ा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी द्वारा कथित तौर पर सीता सोरेन पर किए गये टिप्पणी के मामले में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि परिवार अपनी जगह है और राजनीति अपनी जगह.
सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि जब किसी व्यक्ति के सारे रास्ते बंद हो जाते है तो उसकी बुद्धि और विवेक नष्ट हो जाता है. उन्होंने कहा कि सीता सोरेन के खिलाफ इरफान अंसारी की टिप्पणी इरफान और कांग्रेस की महिलाओं के प्रति क्या सोच है यह चुनाव के समय ही दृष्टिगोचर हो रही है.
हेमंत और बसंत सोचें उन्हें क्या करना चाहिए
सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि अब हेमंत सोरेन और बसंत सोरेन को सोचना है कि उन्हें क्या करना चाहिए. सीता सोरेन उनकी भाभी हैं और दिवंगत दुर्गा सोरेन की पत्नी हैं. उन्होंने कहा कि परिवार अपनी जगह और राजनीति अपनी जगह. उन्होंने कहा कि यदि हेमंत सोरेन और बसंत सोरेन में हिम्मत है तो इरफान अंसारी का टिकट काट देना चाहिए और उन्हें मंत्रिमंडल से बाहर करना चाहिए. साथ ही इरफान अंसारी को सीता सोरेन का पैर छूकर माफी मांगनी चाहिए.
निशिकांत दुबे ने कहा हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन ने कई साक्षात्कार में कहा है कि वो राजनीति में नहीं आना चाहते थे. वे पढ़ाई-लिखाई कर नौकरी करना चाहते थे, लेकिन उनके बड़े भाई दुर्गा सोरेन ने ही हाथ पकड़ कर उन्हें राजनीति में लाया. ऐसी मां समान भाभी के बारे में इरफान अंसारी ने टिप्पणी की और वो चुप हैं.
राज पालीवार को अब तक नहीं किया माफ