झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गढ़वा, गुमला और लोहरदगा में भी विकसित हो रेल लाइन, गोड्डा विधायक ने की मांग - Rail line development Gumla

Rail line development in Gumla and Garhwa. गोड्डा विधायक अमित मंडल ने गोड्डा के अलावा गुमला, गढ़वा, लोहरदगा में भी रेल लाइन विकसित करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि ये क्षेत्र अभी भी रेल कनेक्टिविटी से दूर हैं.

Godda MLA Amit Mandal demand
Godda MLA Amit Mandal demand

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 25, 2024, 11:17 AM IST

Updated : Feb 25, 2024, 11:25 AM IST

गोड्डा विधायक की मांग

गोड्डा: भाजपा विधायक अमित मंडल ने बड़प्पन दिखाते हुए गोड्डा के साथ ही गढ़वा, गुमला और लोहरदगा में भी रेल लाइन विकसित करने और नयी ट्रेनें उपलब्ध कराने की मांग की है. उन्होंने ये बाते गोड्डा में गोड्डा-गोमतीनगर नई रेल लाइन के उद्घाटन के दौरान कही. इस मौके पर मालदा डिवीजन के डीआरएम विकास चौबे और सांसद निशिकांत दुबे भी मौजूद थे.

पीएम और सांसद का किया धन्यवाद

गोड्डा विधायक ने कहा कि गोड्डा में कनेक्टिविटी के आयाम बढ़ रहे हैं. नई रेल लाइनों के विकास के साथ-साथ गोड्डा लोकसभा के अंतर्गत देवघर में एयरपोर्ट और फोर लेन सड़क के निर्माण से यातायात सुगम हुआ है. उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सांसद निशिकांत दुबे को धन्यवाद दिया. उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि उनके विधानसभा क्षेत्र गोड्डा में यातायात व्यवस्था इतनी अच्छी हो जाए कि कोई भी व्यक्ति 30 मिनट में गोड्डा रेलवे स्टेशन पहुंच सके. यह सपना 2025 तक पूरा हो जाएगा.

करीब 12 सालों में आधी ही पूरी हुई रेल लाइन

आपको बता दें कि जसीडीह से पीरपैंती लाइन को पिछली मनमोहन सिंह सरकार ने 2012 में मंजूरी दी थी. रेल लाइन की योजना 10-12 साल में आधी पूरी होकर गोड्डा तक ही पहुंची है और इसे पीरपैंती पहुंचना है. इसी दौरान विधायक अमित मंडल ने बड़ा दिल दिखाते हुए कहा कि सिर्फ गोड्डा ही नहीं बल्कि गढ़वा, गुमला और लोहरदगा में भी रेल कनेक्टिविटी पर ध्यान देना चाहिए.

बता दें कि गुमला, सिमडेगा, गढ़वा ऐसे जिला मुख्यालय हैं जहां रेल कनेक्टिविटी नहीं है. वहां तक सिर्फ बस यात्रा ही संभव है, वहां तक रेल लाइन भी नहीं पहुंची है, इसके अलावा लोहरदगा में अभी ज्यादा ट्रेन नहीं दी गई है.

यह भी पढ़ें:सीएम के कार्यक्रम में राजमहल सांसद के आने पर गोड्डा विधायक की आपत्ति, कहा- मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है

यह भी पढ़ें:गोड्डा गोमतीनगर एक्सप्रेस ट्रेन से अयोध्या पहुंचना हुआ आसान, सांसद निशिकांत दुबे ने कहा-रेलवे हब बनेगा गोड्डा

यह भी पढ़ें:सड़क पर बालू लदा हाइवा देख बिफरे विधायक, कहा- ये ईडी और सीबीआई का मामला, वो प्रशासन के विरुद्ध जांच के लिए लिखेंगे

Last Updated : Feb 25, 2024, 11:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details